धनबाद: सीआईएसएफ क्यूआरटी पर हमला करने वाले एक आरोपी को धनबाद पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. हमला करने वाले आरोपी युवक का नाम शंकर उर्फ पिचा है. वह बरोरा थाना क्षेत्र के बरोरा बस्ती का रहनेवाला है. शंकर के अलावे 50 अन्य लोग भी सीआईएसएफ क्यूआरटी पर हमला करने में शामिल थे. सीआईएसएफ जवान की शिकायत पर बरोरा थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
रविवार की रात क्यूआरटी पर हुआ था हमलाः बताते चलें कि जिले के बरोरा थाना क्षेत्र के बीसीसीएल बरोरा एरिया वन अंतर्गत मंडल केंदुआडीह में संचालित डेको आउटसोर्सिंग में रविवार की रात कोयला चोरों के एक दल ने सीआईएसएफ क्यूआरटी पर आचनक हमला कर दिया था. कोयला चारों ने सीआईएसएफ की क्यूआरटी के ऊपर पत्थरबाजी की थी. इस हमले में सीआईएसएफ का जवान श्यामल दत्त घायल हो गया था.
आरोपी की माथाबांध इलाके से हुई गिरफ्तारीः घायल सीआईएसएफ जवान ने बरोरा थाना में शंकर उर्फ पिचा समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू की है. जिसके बाद सोमवार को नामजद अभियुक्त को माथाबांध के समीप छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है.
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः इस संबंध में थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि सीआईएसएफ जवान के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था. नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
कोयला चोरी रोकने के लिए पेट्रोलिंग करती है सीआईएसएफ की टीमः बता दें कि कोयला चोरी रोकने के लिए सीआईएसएफ की क्यूआरटी दिन-रात पेट्रोलिंग करती है. कोयला चोरी करने वालों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि जरा सी आशंका होने पर वो किसी के साथ मारपीट करने पर भी उतारू हो जाते हैं. फिर चाहे वह सीआईएसएफ की क्यूआरटी ही क्यों ना हो.