धनबाद : जिला के झरिया-सिंदरी मार्ग पर पाथरडीह चासनाला पेट्रोल पम्प के पास रविवार रात एक कार ने खड़ी बस में टक्कर मार दी. इस टक्कर के बाद बस दस फीट आगे बढ़ गई. हादसे में कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इनमें से चार सीसीएल के फुसरो ढोरी क्षेत्र में कार्यरत हैं, जबकि एक माइनिंग का छात्र था, छात्र की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : Lesbian Love in Dhanbad: थाना पहुंची दो लड़कियां, कहा- हमने रचा ली शादी
घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. घटना की सूचना पाथरडीह थाना प्रभारी अभय कुमार को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार के पीछे बैठे सौरभ गुप्ता, कौशल और गोविंद को बाहर निकाला. सभी को धनबाद एसएनएमसीएच अस्पताल (SNMMCH Dhanbad) में भर्ती कराया गया है. गाड़ी चला रहे पंकज कुमार चौहान को गाड़ी का एयर बैग खुलने के कारण ज्यादा चोट नहीं आई है. वह स्टेयरिंग में फंस गए थे. बाईं ओर बैठे श्रीकात सिंह को भी चोट लगी है. स्थानीय लोगों ने हथौड़े से कार के कुछ हिस्से को तोड़कर उन्हें दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इन दोनों को चासनाला सीएचसी भेजा गया है. वहां प्राथमिक इलाज के बाद इनको भी धनबाद भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाया गया है. चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है, वहीं एक की मौत हो गई है.
सरस्वती पूजा पर पंकज चौहान, सौरभ गुप्ता, श्रीकात सिंह और गोविंद फुसरो से सिंदरी भागा माइनिंग कालेज आए थे. पूजा के बाद ये फूसबंगला अपने मित्र कौशल के यहां पार्टी कर कार से सिंदरी जा रहे थे. इसी दौरान कार ने पेट्रोल पंप के समीप खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी. कार की रफ्तार अधिक होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा. कौशल को छोड़कर सभी सीसीएल में जूनियर ओवरमैन के पद पर कार्यरत हैं. कौशल की हादसे में मौत हो चुकी है. जिस बस से टक्कर हुई है, वह बस हर्ल कंपनी सिंदरी के कर्मचारियों को ड्यूटी पहुंचाने और फिर वापस लाने का काम करती है. इसके बाद शाम को बस उक्त स्थल पास खड़ी रहती है.