ETV Bharat / state

Dhanbad ACB Action: गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक गिरफ्तार, म्यूटेशन के लिए मांगे थे 2 लाख 80 हजार

धनबाद के सीओ ऑफिस में रिश्वतखोरी आम बात है. लेकिन इसको लेकर समय समय पर कार्रवाई भी होती रही है. इसी कड़ी में गोविंदपुर अंचल कार्यालय में एसीबी की टीम कार्रवाई हुई है. जिसमें रिश्वत लेते हुए अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक गिरफ्तार हुए हैं.

ACB caught employee for taking bribe of Govindpur Circle Office In Dhanbad
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 6:14 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 8:24 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः कोयलांचल में एसीबी की टीम ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को एसीबी ने गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गोविंदपुर के डोमनडीह रहने वाले सनातन हेंब्रम से 28 एकड़ जमीन की म्यूटेशन के एवज में 2 लाख 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी. पहली किश्त के रूप में 15 हजार रुपए लेते एसीबी की टीम ने सीओ ऑफिस के प्रधान सहायक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी की टीम उसके आवास पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान दफ्तर से भी रुपए बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- कार्यपालक अभियंता संजय कुमार को ACB ने रांची से किया गिरफ्तार, गिरिडीह मामले में हुई कार्रवाई

धनबाद के सीओ ऑफिस में रिश्वतखोरी को लेकर पीड़ित सनातन हेंब्रम ने बताया कि उनके परिवार की कुल 28 एकड़ जमीन है. परिवार के सभी सदस्यों ने बैठकर इस जमीन म्यूटेशन करने की बात कही. जिस पर वो अंचल कार्यालय में म्यूटेशन के लिए पहुंचे. यहां प्रधान सहायक परमानंद प्रसाद ने 28 एकड़ जमीन की म्यूटेशन के लिए 2 लाख 80 हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगी. प्रत्येक एकड़ जमीन के लिए दस हजार रिश्वत लेने की उन्होंने मांग की. जिसके सनातन बाद काफी परेशान हो गए. इसके बाद उन्होंने एसीबी कार्यालय में मामले की शिकायत की. एसीबी की टीम ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते प्रधान सहायक को धर दबोचा. यह रिश्वत की पहली किश्त थी, आरोपी परमानंद प्रसाद ने कहा कि वह सिंफर का कर्मी है.

एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल के दौरान मामला सही पाया गया. जिसके बाद अंचल कार्यालय में 15 हजार रिश्वत लेते हेड क्लर्क परमानंद प्रसाद को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. परमानंद प्रसाद के कार्यालय में लॉकर से 43 हजार 700 रुपए बरामद किए गए. इसके साथ ही उसके घर पर छापेमारी की गई, उनके घर पर छापेमारी के दौरान 4 लाख 10 हजार 610 रुपए बरामद हुए हैं. कई दस्तावेज भी एसीबी की टीम ने घर से छापेमारी के दौरान जब्त किया है, उन दस्तावेजों की जांच पड़ताल चल रही है. डीएसपी ने बताया कि आरोपी के द्वारा म्यूटेशन के नाम पर 2 लाख 80 हजार की रिश्वत की मांग की गयी थी. बता दें कि एसीबी की यह तीसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है. पिछले दिनों से महिला थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को 4 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था.

देखें वीडियो

धनबादः कोयलांचल में एसीबी की टीम ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को एसीबी ने गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गोविंदपुर के डोमनडीह रहने वाले सनातन हेंब्रम से 28 एकड़ जमीन की म्यूटेशन के एवज में 2 लाख 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी. पहली किश्त के रूप में 15 हजार रुपए लेते एसीबी की टीम ने सीओ ऑफिस के प्रधान सहायक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसीबी की टीम उसके आवास पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान दफ्तर से भी रुपए बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- कार्यपालक अभियंता संजय कुमार को ACB ने रांची से किया गिरफ्तार, गिरिडीह मामले में हुई कार्रवाई

धनबाद के सीओ ऑफिस में रिश्वतखोरी को लेकर पीड़ित सनातन हेंब्रम ने बताया कि उनके परिवार की कुल 28 एकड़ जमीन है. परिवार के सभी सदस्यों ने बैठकर इस जमीन म्यूटेशन करने की बात कही. जिस पर वो अंचल कार्यालय में म्यूटेशन के लिए पहुंचे. यहां प्रधान सहायक परमानंद प्रसाद ने 28 एकड़ जमीन की म्यूटेशन के लिए 2 लाख 80 हजार रुपये बतौर रिश्वत मांगी. प्रत्येक एकड़ जमीन के लिए दस हजार रिश्वत लेने की उन्होंने मांग की. जिसके सनातन बाद काफी परेशान हो गए. इसके बाद उन्होंने एसीबी कार्यालय में मामले की शिकायत की. एसीबी की टीम ने 15 हजार रुपए रिश्वत लेते प्रधान सहायक को धर दबोचा. यह रिश्वत की पहली किश्त थी, आरोपी परमानंद प्रसाद ने कहा कि वह सिंफर का कर्मी है.

एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच पड़ताल के दौरान मामला सही पाया गया. जिसके बाद अंचल कार्यालय में 15 हजार रिश्वत लेते हेड क्लर्क परमानंद प्रसाद को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. परमानंद प्रसाद के कार्यालय में लॉकर से 43 हजार 700 रुपए बरामद किए गए. इसके साथ ही उसके घर पर छापेमारी की गई, उनके घर पर छापेमारी के दौरान 4 लाख 10 हजार 610 रुपए बरामद हुए हैं. कई दस्तावेज भी एसीबी की टीम ने घर से छापेमारी के दौरान जब्त किया है, उन दस्तावेजों की जांच पड़ताल चल रही है. डीएसपी ने बताया कि आरोपी के द्वारा म्यूटेशन के नाम पर 2 लाख 80 हजार की रिश्वत की मांग की गयी थी. बता दें कि एसीबी की यह तीसरी सबसे बड़ी कार्रवाई है. पिछले दिनों से महिला थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को 4 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Jun 10, 2023, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.