धनबाद: जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार को आपसी विवाद में दो बच्चों की मां ने गांव के ही एक युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस मामले में थाने में मामला दर्ज कराया है.
गुरुवार को आपसी विवाद में एक महिला ने गांव के युवक पर ही छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पूर्वी टुंडी थाना में मामला दर्ज कराया है, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने भी पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर घर मे घुसकर मारपीट करने और घर में आग लगाने की शिकायत की है.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद: लफंगों से परेशान होकर एक पिता ने की आत्महत्या, नहीं मिली कोई पुलिसिया मदद
थाना प्रभारी कमलनाथ मुंडा ने बताया कि दोनों ओर से मिले शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.