धनबाद: जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है. कोयलांचल धनबाद में रविवार को फिर से 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. धनबाद के सिविल सर्जन गोपाल दास ने इसकी पुष्टि की है. जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिलने से जिला प्रशासन में अलर्ट मोड में है.
धनबाद में मिले 8 नए मरीजों में बाघमारा प्रखंड के 7 और गोविंदपुर प्रखंड से 1 मरीज पाए गए हैं. हालांकि, कोयलांचल धनबाद के लिए राहत भरी बात यह है कि एक भी मरीज की मौत जिले में नहीं हुई है और अभी धनबाद में मात्र एक एक्टिव केस ही था, बाकी सभी मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
इसे भी पढ़ें:- 77 वर्षीय कैंसर पीड़ित महिला और उसके बेटे ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर लौटे घर
रविवार को फिर से 8 नए मरीज पाए जाने के बाद कोयलांचल धनबाद में हड़कंप मच गया है और धनबाद में कुल एक्टिव मरीज की संख्या 9 हो गई है. कोरोना के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन लगातार पहल कर रही है.