ETV Bharat / state

जेल में बंद शूटर के नाम पर कारोबारी से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर 72 घंटे में हत्या की धमकी - shooter aman singh

धनबाद में जेल में बंद शूटर अमन सिंह के नाम पर कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर 72 घंटे में हत्या की धमकी दी है.

extortion from businessman in name of shooter aman singh
शूटर अमन सिंह के नाम पर रंगदारी मांगी
author img

By

Published : May 31, 2021, 6:37 PM IST

Updated : May 31, 2021, 7:03 PM IST

धनबाद: जेल में बंद शूटर अमन सिंह (shooter aman singh) के नाम पर जमीन कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी (extortion) मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई है. कारोबारी ने थाने में लिखित शिकायत की है.

extortion from businessman in name of shooter aman singh
व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज का स्क्रीन शॉट.

यह भी पढ़ें: मजनू की LIVE पिटाई...नशे में युवतियों से छेड़खानी करता था युवक, लोगों ने कर दी धुनाई

50 लाख तैयार रखें नहीं तो अंजाम भुगतने की धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक वासेपुर पांडरपाला न्यू इस्लामपुर के रहने वाले जमीन कारोबारी मोहम्मद शाहबुद्दीन सिद्दीकी ने पुलिस को दिए लिखित शिकायत में बताया है कि सोमवार की सुबह 9:52 बजे उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नम्बर से दो मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि-"कुख्यात अमन सिंह गैंग का साथी छोटू सिंह बोल रहा हूं. तुमको 50 लाख तैयार रखना है. अमन सिंह का आदेश है. गैंग में सहयोग करने के बाद तुम्हें कोई परेशानी नहीं होगी. इसका जिम्मा अमन सिंह गैंग लेता है."

extortion from businessman in name of shooter aman singh
कारोबारी की तरफ से थाने में दिया गया आवेदन.

दूसरे मैसेज में फिर लिखा है-"मैं अमन सिंह गैंग से छोटू सिंह बोल रहा हूं. यह मैसेज उन लोगों के लिए है जो गैंग को नजरअंदाज कर रहें हैं. मैं बस यही कहना चाहता हूं कि लाला खान की तरह आप भी अपनी बारी का इंतजार करें क्योंकि लाला ने भी इग्नोर किया था और 72 घंटे के अंदर गैंग ने उसे इग्नोर कर दिया." मैसेज के अंत मे अमन सिंह गैंग लिखा है. जमीन कारोबारी ने पुलिस से मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की है.

धनबाद: जेल में बंद शूटर अमन सिंह (shooter aman singh) के नाम पर जमीन कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी (extortion) मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई है. कारोबारी ने थाने में लिखित शिकायत की है.

extortion from businessman in name of shooter aman singh
व्हाट्सएप पर भेजे गए मैसेज का स्क्रीन शॉट.

यह भी पढ़ें: मजनू की LIVE पिटाई...नशे में युवतियों से छेड़खानी करता था युवक, लोगों ने कर दी धुनाई

50 लाख तैयार रखें नहीं तो अंजाम भुगतने की धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक वासेपुर पांडरपाला न्यू इस्लामपुर के रहने वाले जमीन कारोबारी मोहम्मद शाहबुद्दीन सिद्दीकी ने पुलिस को दिए लिखित शिकायत में बताया है कि सोमवार की सुबह 9:52 बजे उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नम्बर से दो मैसेज आया. मैसेज में लिखा था कि-"कुख्यात अमन सिंह गैंग का साथी छोटू सिंह बोल रहा हूं. तुमको 50 लाख तैयार रखना है. अमन सिंह का आदेश है. गैंग में सहयोग करने के बाद तुम्हें कोई परेशानी नहीं होगी. इसका जिम्मा अमन सिंह गैंग लेता है."

extortion from businessman in name of shooter aman singh
कारोबारी की तरफ से थाने में दिया गया आवेदन.

दूसरे मैसेज में फिर लिखा है-"मैं अमन सिंह गैंग से छोटू सिंह बोल रहा हूं. यह मैसेज उन लोगों के लिए है जो गैंग को नजरअंदाज कर रहें हैं. मैं बस यही कहना चाहता हूं कि लाला खान की तरह आप भी अपनी बारी का इंतजार करें क्योंकि लाला ने भी इग्नोर किया था और 72 घंटे के अंदर गैंग ने उसे इग्नोर कर दिया." मैसेज के अंत मे अमन सिंह गैंग लिखा है. जमीन कारोबारी ने पुलिस से मामले को लेकर कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : May 31, 2021, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.