ETV Bharat / state

रांची पहुंचेंगे गुलाम अहमद मीर, नगर निकाय चुनाव को लेकर बनेगी खास रणनीति - JHARKHAND MUNICIPAL ELECTIONS

गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस खास रणनीति तैयार करेगी. यह बैठक तीन दिनों तक चलेगी.

ghulam-ahmed-mir-reach-ranchi-to-make-municipal-elections-strategy
नगर निकाय चुनाव को लेकर बैठक (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2025, 12:03 PM IST

रांची: झारखंड में आसन्न नगर निकाय चुनाव में पार्टी समर्थकों और कांग्रेस की विचारधारा वाले लोग कैसे अधिक से अधिक संख्या में जीत हासिल करे, इस पर रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है.

तीन दिनों तक चलेगी बैठक

दलीय आधार पर झारखंड में शहरी निकाय चुनाव नहीं होने के बावजूद कांग्रेस की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा वार्ड पार्षद, डिप्टी मेयर और फिर मेयर, नगर पंचायत, नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाधयक्ष के पदों पर कांग्रेसी विचारधारा वाले लोग आसीन हो. इसके लिए विशेष योजना बनाने के लिए 01 फरवरी को AICC के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची पहुंचेंगे.

जानकारी देते प्रदेश अध्यक्ष (ETV BHARAT)

वहीं, 2 फरवरी को रामपुर के पास स्थित बागवानी सभागार में गुलाम अहमद मीर पहले सत्र में पार्टी के विधायक, मंत्री, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसदों के साथ बैठक करेंगे. जबकि दूसरे सत्र में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, सभी जिलाध्यक्षों, पार्टी कोटे से बने सभी बोर्ड-निगम के अध्यक्षों के साथ बातचीत करेंगे. यह बैठक 03 फरवरी के पहले सत्र तक जारी रहेगी.

प्रदेश प्रभारी की इस विस्तृत बैठक में नगर निकाय चुनाव पर खास चर्चा होगी. इसके साथ-साथ पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय को लेकर चिन्हित किये गए स्थलों की जानकारी भी प्रदेश प्रभारी को दी जाएगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक

इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की 01 फरवरी से प्रस्तावित रांची दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पार्टी के सभी अग्रणी संगठन-विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और निकाय चुनाव को लेकर 2-3 फरवरी को होने वाली बैठक की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: झारखंड में नगर निकाय चुनाव जल्द, तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग!

नगर निकाय चुनाव इंडिया ब्लॉक की पार्टियां एक साथ लड़ेंगी या अलग-अलग, क्या होगी उनकी रणनीति?

नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक, बनाई जाएगी अलग-अलग कमेटियां, पर्यवेक्षक की भी होगी नियुक्ति

रांची: झारखंड में आसन्न नगर निकाय चुनाव में पार्टी समर्थकों और कांग्रेस की विचारधारा वाले लोग कैसे अधिक से अधिक संख्या में जीत हासिल करे, इस पर रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है.

तीन दिनों तक चलेगी बैठक

दलीय आधार पर झारखंड में शहरी निकाय चुनाव नहीं होने के बावजूद कांग्रेस की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा वार्ड पार्षद, डिप्टी मेयर और फिर मेयर, नगर पंचायत, नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाधयक्ष के पदों पर कांग्रेसी विचारधारा वाले लोग आसीन हो. इसके लिए विशेष योजना बनाने के लिए 01 फरवरी को AICC के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर रांची पहुंचेंगे.

जानकारी देते प्रदेश अध्यक्ष (ETV BHARAT)

वहीं, 2 फरवरी को रामपुर के पास स्थित बागवानी सभागार में गुलाम अहमद मीर पहले सत्र में पार्टी के विधायक, मंत्री, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसदों के साथ बैठक करेंगे. जबकि दूसरे सत्र में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, सभी जिलाध्यक्षों, पार्टी कोटे से बने सभी बोर्ड-निगम के अध्यक्षों के साथ बातचीत करेंगे. यह बैठक 03 फरवरी के पहले सत्र तक जारी रहेगी.

प्रदेश प्रभारी की इस विस्तृत बैठक में नगर निकाय चुनाव पर खास चर्चा होगी. इसके साथ-साथ पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय को लेकर चिन्हित किये गए स्थलों की जानकारी भी प्रदेश प्रभारी को दी जाएगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक

इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर की 01 फरवरी से प्रस्तावित रांची दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पार्टी के सभी अग्रणी संगठन-विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और निकाय चुनाव को लेकर 2-3 फरवरी को होने वाली बैठक की तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: झारखंड में नगर निकाय चुनाव जल्द, तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग!

नगर निकाय चुनाव इंडिया ब्लॉक की पार्टियां एक साथ लड़ेंगी या अलग-अलग, क्या होगी उनकी रणनीति?

नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस की बैठक, बनाई जाएगी अलग-अलग कमेटियां, पर्यवेक्षक की भी होगी नियुक्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.