धनबाद: कुमारधुबी गुरुद्वारे में बुधवार को सादगी के साथ गुरु गोविंद सिंह महाराज का 354 वां प्रकाश पर्व मनाया गया. इसके लिए सुबह से लोग गुरुद्वारे पहुंचने लगे थे. यहां श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें-दुमका में इस साल नहीं लगेगा राजकीय हिजला मेला, 130 साल बाद टूटी परंपरा
हर वर्ष गुरुद्वारा कमेटी की ओर से नगर भ्रमण का कार्यक्रम आयोजित किया जाता था और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे. कोरोना के चलते इस वर्ष सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. इससे पहले कोरोना के मध्य नजर कुमारधुबी गुरुद्वारा कमेटी एवं गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी ने निर्णय लिया गया था कि इस वर्ष गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व सादगी से मनाया जाएगा. इधर दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के 354 वें प्रकाश पर्व पर बुधवार को सुबह से ही सिख समुदाय के लोग गुरुद्वारा पहुंचने लगे. जहां सभी को सेनेटाइज और थर्मल स्कैनर की जांच के बाद अंदर प्रवेश कराया गया, जहां सभी ने सादगी से गुरु गोविंद सिंह का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. प्रकाश पर्व के अवसर पर हरिमन्दिर साहिब पटना साहिब से आए रागी जत्थे और प्रचारक अपने कीर्तन और विचारों से श्रद्धालुओं को निहाल कर रहे हैं.