धनबाद: जिले में कांग्रेस पार्टी आने वाले नगर निकाय की तैयारी में जुट गई है. पूरी ताकत के साथ कांग्रेस नगर निकाय चुनाव में उतारना चाहती है, जिसे लेकर संगठन को मजबूत करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. सोमवार को 25 से अधिक लोगों ने जिले के वासेपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी का दामन थामा है. कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें:- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का हेमंत सरकार पर आरोप, ट्रांसफर और पोस्टिंग में जुटी है सरकारः अनवर हयात
नगर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी जोर-शोर से लगी हुई है. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही है. सोमवार को भी 25 अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी उल्लंघन किया गया.