धनबाद: गुरुवार को धनबाद प्रखंड कार्यालय में जल शक्ति अभियान की बैठक की गई. जिसमें 20 सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया. मगर बैठक में कुर्सी नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए धनबाद प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनोज कुमार बैठक छोड़कर बाहर निकल गए और अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उन्हें मनाने की काफी कोशिश की लेकिन उनके मनाने के बावजूद 20 सूत्री अध्यक्ष नहीं माने और वहां से उठ कर अपने चैंबर में चले गए. हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा चेंबर पहुंचकर मनाने के बाद वह बैठक में शामिल हुए.
20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ने आरोप लगाया की बैठक में जब वे शामिल होने पहुंचे तब उन्हें कहा गया कि वे पीछे कुर्सी मे बैठ जाएं. मनोज कुमार का कहना है कि 20 सूत्री अध्यक्ष कमेटी में सर्वोच्च स्थान पर होता है. उन्होंने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री एवं राज्य 20 सूत्री अध्यक्ष राकेश कुमार से करने की भी बात कही.