धनबाद: जिले में आज से पीडीएस दुकानों में लाभुकों को 2 महीने का एकमुश्त अनाज वितरण शुरू कर दिया गया है. एसडीएम राज महेश्वरम ने कई पीडीएस दुकानों का जायजा लिया. साथ ही उनके द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
जिला प्रशासन ने वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन के बाद जिले के सभी पीडीएस दुकानों में लाभुकों को 2 महीने का एकमुश्त खाद्यान्न की आपूर्ति शुरू कर दी है. साथ ही वैसे पीडीएस दुकानों में राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कितना पालन किया जा रहा है, इसकी भी जांच की.
ये भी पढ़ें- मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे को किया गया क्वॉरेंटाइन, निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने का है शक
इसके अलावा एसडीएम ने बताया कि जिन लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया हुआ है. वैसे लोगों को भी राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. लॉकडाउन के दौरान गरीब तबके के लोग प्रभावित न हों, इसके लिए सरकार गरीब परिवार को 2 महीने का एकमुश्त अनाज दे रही है. सरकार का यह कदम काफी सराहनीय है. सरकार के इस कार्य से गरीबों को काफी फायदा पहुंचेगा.