धनबाद: जिले के तोपचांची थाना के बुचाकुल्ही स्थित उपरैल तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में मातम का माहौल है.
अस्पताल से चिकित्सक नदारद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि धनबाद के बुचाकुल्ही निवासी कुर्बान खान के 7 साल का बेटा समीर खान और मुमताज का 5 साल का बेटा सिदो तालाब के पास घूमने गए थे. टहलते-टहलते एक का पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गया. दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी फिसल गया. बच्चाें काे डूबते देख कुछ युवक तालाब में कूदे. काफी देर बाद दाेनाें बच्चाें काे पानी से निकाला गया और आनन-फानन में उसे ताेपचांची अस्पताल ले गए, लेकिन वहां काेई चिकित्सक उपस्थित नहीं थे. इस वजह से गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा किया. वहां से दाेनाें बच्चाें काे धनबाद पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घाेषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस के आरोप पर सचिन पायलट का पलटवार, 'छवि बिगाड़ने की हो रही कोशिश'
चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप
मामले को लेकर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चाैधरी ने कहा कि अक्सर यहां के अस्पताल में चिकित्सक उपस्थित नहीं रहते हैं. अगर डॉक्टर उपस्थित रहते ताे शायद दाेनाें बच्चाें की जान बच सकती थी. उन्होंने कहा कि जब तोपचांची चिकित्सा प्रभारी को फोन किया गया तो उनका कहना था कि अस्पताल में चिकित्सक पर हमला हाे रहा है, जबकि यहां एक भी चिकित्सक माैजूद नहीं थे. इस संबंध में वरीय अधिकारियाें काे भी सूचित कर दिया गया है. ताेपचांची के सीओ सह इंसीडेंट कमांडर विकास त्रिवेदी ने लाेगाें काे आश्वस्त किया कि अगर इस मामले में काेई दाेषी पाया गया ताे उचित कार्रवाई की जाएगी.