क्या है पूरा मामला
धनबाद: कोयलांचल के आमाघाटा मौजा में 28 खातों के 187 प्लॉट की मापी पूरी कर ली गई है. जिसमें लगभग 12 एकड़ जमीन की मापी हुई पूरी हो हुई है. मापी के बाद 74 मकान और बाउंड्री पर मार्किंग भी की गई है. सबसे चौंकाने वाली बात ये है की 12 एकड़ जमीन मार्किंग के दौरान एक भी दावेदार सामने नहीं आया. करोड़ों की सरकारी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है. दूसरे फेज में प्लॉट 33 की जमीन की मापी कर सीमांकन किया जाना है.
ये भी पढ़ें- बदहाल हैं प्रदेश के होमगार्ड्स, 18 हजार में आधे को ही मिलती है ड्यूटी
जिला प्रशासन का सख्त रवैया
सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान में जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है. इस अभियान को लेकर इलाके के जमीन माफियाओं में हड़कंप है.