देवघरः सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और उनकी आय बढ़ाने की दिशा में कई काम कर रही है. इसको लेकर पंचायत स्तर पर पैक्स भवन का निर्माण कराया गया है, ताकि किसानों को मॉर्डन उपकरण और खेती से जुड़ी दवाइयां मिल सके, लेकिन स्थानीय पदाधिकारी की अनदेखी के कारण मोहनपुर प्रखंड की घोंघा पंचायत के राजासारे गांव में सरकारी पैक्स भवन में प्राइवेट स्कूल संचालित किया जा रहा है. इस कारण क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है.
किराए पर दे दिया पैक्स भवनः पैक्स अध्यक्ष अपने निजी स्वार्थ के लिए अवैध ढंग से पैक्स भवन को ही किराए पर दे दिया है और हर माह मोटी रकम किराए के रूप में वसूल रहे हैं. अब पैक्स सिर्फ नाम के लिए रह गया है. किसानों को पैक्स से मिलने वाली धान, गेहूं, खाद और बीज का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिस पैक्स भवन से किसानों को लाभ मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पा रहा है.
पैक्स भवन को अतिक्रमणमुक्त करने की मांगः इस संबंध में किसान कांग्रेस यादव, मोहन मंडल, तिलक धारी मंडल, देवेंद्र यादव, बलराम यादव और विवेकानंद यादव ने बताया कि पैक्स भवन रहने के बावजूद भवन से किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है, बल्कि पैक्स भवन में प्राइवेट स्कूल का संचालन कर कब्जा जमा लिया गया है. किसानों ने पैक्स भवन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. वहीं इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष पुंरदर यादव ने कहा कि स्कूल में अधिक छात्र हो जाने के कारण पैक्स भवन में बिठाना पड़ता है.
डीसीओ करेंगे कार्रवाईः इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. शनिवार को बीसीओ को जांच के लिए भेजा जाएगा. अगर पैक्स भवन में प्राइवेट स्कूल चलाया जा रहा है तो उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.