देवघर: जिले में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के चोरकटा गांव निवासी सुरेश यादव (45)की सड़क दुर्घटना में गुरुवार को मौत हो गई थी. इसे लेर ग्रामीणों ने शव को फागो मोड़ पर मधुपुर लहरजोरी पथ पर रखकर जाम कर दिया और आरोपी पर कार्रवाई के साथ-साथ मुवावजे की मांग की. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को सुरेश यादव मजदूरी कर साइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान फागो के पास बाइक सवार ने पीछे से धक्का मार दिया, जिसके वो बुरी तरह से घायल हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए उसे मधुपुर ले गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए देवधर रेफर कर दिया. देवघर पहुंचते ही सुरेश यादव की स्थिति बिगड़ गई, वहां से भी डॉक्टरों ने उसे रांची रेफर कर दिया. रांची जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं:- देवघर में साइबर ठगी के आरोप में 11 गिरफ्तार, कई सामान भी बरामद
सुरेश यादव का शव जैसे ही गांव पहुंचा ग्रामीण उग्र हो गए और फागो मोड़ पर शव को सड़क के बीचों बीचों रखकर जाम कर दिया और हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर सुनील टोपनो, थाना प्रभारी खदी कुजूर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम हटाने में जुट गए. ग्रामीणों को लाख समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और अपनी जिद पर अड़े रहे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के बाइक को बरामद कर लिया है. घटना में बाइक सवार भी जख्मी हो गया है. बाइक सवार चरघारा गांव का बताया जा रहा है.