देवघर: जिले में सारठ प्रखंड के नावाडीह गांव में दो बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढे़ं:- नाबालिग लड़की को किडनैप कर दुष्कर्म, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जानकारी के अनुसार दोपहर के वक्त जब परिवार के सभी लोग आराम कर रहे थे, उसी समय परी (8 वर्ष) और सोनम (4 वर्ष) तालाब में नहाने चली गईं थीं. इसी दौरान दोनों गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं. काफी समय बाद जब परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों की तलाश शुरू की तो ग्रामीणों को दोनों सगी बहनों के शव तालाब में तैरते दिखे, जिसके बाद कोहराम मच गया. दोनों बहनों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.