ETV Bharat / state

BJP Mission 2024: देवघर में बीजेपी नेताओं का जुटान, संगठन मजबूती समेत तमाम मुद्दों पर मंथन - देवघर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से मिशन 2024 में जुट गई है. इसी क्रम बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक देवघर में हो रही है. जिसमें तमाम ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी.

BJP State Working Committee begins in Deoghar
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 8:28 PM IST

देखें पूरी खबर

देवघरः पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक देवघर में शुरू हुई. यह बैठक दो दिनों तक चलेगी. इस मौके पर प्रदेश के लगभग सभी पदाधिकारी, सांसद और विधायकों के अलावा मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की.

ये भी पढ़ेंः देवघर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, कई अहम प्रस्ताव पास होने की उम्मीद

बैठक की पहली पाली में पार्टी के वरीय सदस्यों के साथ एक बैठक की गई. उसके बाद दोपहर के समय कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. बैठक के दौरान पूरी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए देवघर जिला अध्यक्ष सह विधायक नारायण दास अपनी महती भूमिका में दिखे. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी इस पूरे कार्यक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और जरूरत के अनुसार आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कार्यसमिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य 2024 के चुनावों की तैयारी और संगठन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करना है. वहीं कार्यक्रम के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह बैठक पार्टी के जनाधार को बढ़ाने, सैद्धांतिक विचारों को बढ़ावा देने के लिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर कैसे उतारा जाए इन सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए है.

उन्होंने वर्तमान महागठबंधन की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार जो भ्रष्टाचार में लिप्त और विकास से मुक्त है, इन्हें राज्य की जनता से कोई लेना देना नहीं है. इनके कालखंड में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. इन सभी विषयों पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी. बैठक में मुख्यरूप से सांसद निशिकांत दुबे, विधायक सीपी सिंह, रणधीर सिंह, नीरा यादव, नारायण दास, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, आशा लकड़ा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कर्मवीर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे.

देखें पूरी खबर

देवघरः पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक देवघर में शुरू हुई. यह बैठक दो दिनों तक चलेगी. इस मौके पर प्रदेश के लगभग सभी पदाधिकारी, सांसद और विधायकों के अलावा मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की.

ये भी पढ़ेंः देवघर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, कई अहम प्रस्ताव पास होने की उम्मीद

बैठक की पहली पाली में पार्टी के वरीय सदस्यों के साथ एक बैठक की गई. उसके बाद दोपहर के समय कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. बैठक के दौरान पूरी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए देवघर जिला अध्यक्ष सह विधायक नारायण दास अपनी महती भूमिका में दिखे. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी इस पूरे कार्यक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और जरूरत के अनुसार आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

कार्यसमिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य 2024 के चुनावों की तैयारी और संगठन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करना है. वहीं कार्यक्रम के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह बैठक पार्टी के जनाधार को बढ़ाने, सैद्धांतिक विचारों को बढ़ावा देने के लिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर कैसे उतारा जाए इन सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए है.

उन्होंने वर्तमान महागठबंधन की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार जो भ्रष्टाचार में लिप्त और विकास से मुक्त है, इन्हें राज्य की जनता से कोई लेना देना नहीं है. इनके कालखंड में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. इन सभी विषयों पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी. बैठक में मुख्यरूप से सांसद निशिकांत दुबे, विधायक सीपी सिंह, रणधीर सिंह, नीरा यादव, नारायण दास, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, आशा लकड़ा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कर्मवीर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे.

Last Updated : Jan 23, 2023, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.