देवघरः पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक देवघर में शुरू हुई. यह बैठक दो दिनों तक चलेगी. इस मौके पर प्रदेश के लगभग सभी पदाधिकारी, सांसद और विधायकों के अलावा मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की.
ये भी पढ़ेंः देवघर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, कई अहम प्रस्ताव पास होने की उम्मीद
बैठक की पहली पाली में पार्टी के वरीय सदस्यों के साथ एक बैठक की गई. उसके बाद दोपहर के समय कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. बैठक के दौरान पूरी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए देवघर जिला अध्यक्ष सह विधायक नारायण दास अपनी महती भूमिका में दिखे. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी इस पूरे कार्यक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए हैं और जरूरत के अनुसार आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कार्यसमिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य 2024 के चुनावों की तैयारी और संगठन के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करना है. वहीं कार्यक्रम के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि यह बैठक पार्टी के जनाधार को बढ़ाने, सैद्धांतिक विचारों को बढ़ावा देने के लिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर कैसे उतारा जाए इन सभी विषयों पर चर्चा करने के लिए है.
उन्होंने वर्तमान महागठबंधन की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार जो भ्रष्टाचार में लिप्त और विकास से मुक्त है, इन्हें राज्य की जनता से कोई लेना देना नहीं है. इनके कालखंड में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. इन सभी विषयों पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी. बैठक में मुख्यरूप से सांसद निशिकांत दुबे, विधायक सीपी सिंह, रणधीर सिंह, नीरा यादव, नारायण दास, पूर्व मंत्री लुईस मरांडी, आशा लकड़ा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, कर्मवीर सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे.