देवघरः बाबानगरी के सोनारायठाड़ी प्रखंड में वन प्रमंडल विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को गर्गिया मोड़ मधुबन और बेहराटांड़ में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित हो रहे तीन आरा मिलों को जब्त किया है.
वहीं वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस छापेमारी में लाखों रुपये की कीमत की लकड़ी भी बरामद की गई है. हालांकि अवैध रूप से मिल चला रहे संचालकों को जैसे ही वन अधिकारियों की भनक लगी वे सबकुछ छोड़-छाड़ के फरार हो गए. देवघर डीएफओ के निर्देश पर हुई इस छापेमारी के लिए तीन अलग-अलग टीम ने एक साथ तीनों अलग-अलग जगह चल रहे आरा मिलों पर कार्रवाई किया है. जिससे अवैध तरीके से चला रहे आरा मिलों के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.