देवघर: पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. रविवार को भी साइबर अपराधी के खिलाफ जामताड़ा और देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया, जिसमें 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
देवघर एसपी के निर्देश पर जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना इलाके के सिमराबोझ से और देवघर जिले के खागा थाना के सरसा, शिमला पालोजोरी थाना के दुबराजपुर, ब्रह्मसोली मार्गोमुंडा थाना इलाके के दुधानी और पथरडा थाना के घघरजोर, बरदेही में छापेमारी की गई, जहां से इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी भोले भाले लोगों को फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी और बैंक अधिकारी बनकर चूना लगा रहे थे.
इसे भी पढे़ं: देवघरः साइबर जागरूकता को लेकर पुलिस-पब्लिक संवाद, लोगों से सहयोग की अपील
कई सामान बरामद
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार 13 साइबर अपराधियों में तीन का पूर्व से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, मंसूर अंसारी चोरी के मोबाइल का लॉक तोड़ साइबर अपराधियों को मोबाइल उपलब्ध कराता था, रंजीत कुमार मंडल जिओ रिटेलर आईडी से साइबर ठगों का मोबाइल रिचार्ज कराता था और फुरकान अंसारी पर छेड़खानी का मामला दर्ज है. ये तीनों पहले जेल जा चुका है. पुलिस ने इन साइबर अपराधियों को पास से 21 मोबाइल, 29 सिमकार्ड, 16 एटीएम, 13 पासबुक, 9 चेकबुक, 4 लैपटॉप, 2 कार और 2 मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.