देवघर: चोरों को पुलिस से क्या अब भगवान का भी डर नहीं रह गया है. चोर अब भगवान के दरबार में भी चोरी की नीयत से दस्तक देने लगे हैं. ऐसा एक मामला देवघर के जसीडीह थाना अंतर्गत पागल बाबा आश्रम में सामने आया है. जहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें- रिम्स को ई-हॉस्पिटल बनाने की प्रक्रिया शुरू, विभागों में जल्द लगाए जाएंगे कंप्यूटर
जानकारी के मुताबिक बीती रात चोरों ने यहां रखे दानपात्र पर हाथ साफ करने की योजना बनाई थी. इस आश्रम में वर्षों से अखंड कीर्तन चल रहा है. सुबह तकरीबन तीन बजे की पाली में कीर्तन करने वालों की नजर तीन चोरों पर पड़ी और आनन फानन में चोर आश्रम में रखी पीतल की एक बड़ी घंटी लेकर चंपत हो गए.चोरों के मुख्य की ओर से आश्रम में प्रवेश करने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस अब इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पड़ताल कर रही है.
बहरहाल, पागल बाबा आश्रम में कई वर्षों से हरिनाम कीर्तन चारों पहर होता है, ऐसे में कीर्तन कर रहे लोगों की नजर पड़ते ही चोर भाग खड़े हुए, नहीं तो पागल बाबा आश्रम में बड़ी चोरी की वारदात हो सकती थी.