देवघर: मधुपुर थाना क्षेत्र के पनाहकोला रोड स्थित हीरो होंडा शोरूम मालिक मोहम्मद सरफराज आलम से सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने फोन पर 20 लाख की रंगदारी मांगी. जब उन्हें रंगदारी नहीं मिली, तो बदमाशों ने बच्चों को जान से मार देने की धमकी दी. बता दें कि तीन आरोपी अमित कुमार पांडे, अनाउल शेख और मोहम्मद फरदीन अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोविड जांच के बाद जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड हाई कोर्ट में क्यों होती है सरकार की अक्सर फजीहत? पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट
पहले भी मिली जान से मारने की धमकी
शोरूम मालिक सरफराज आलम पर पहले भी अज्ञात अपराधी शोरूम में घुसकर फायरिंग कर चुके हैं. हालांकि शोरूम मालिक बाल-बाल बचे थे. पुलिस ने विशेष टीम गठित कर छापामारी अभियान चलाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में से एक बिहार के चकाई का रहने वाला है, जबकि दो मधुपुर के अलग-अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं.