देवघर: जसीडीह स्टेशन पर आज तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन सूरत से आई है. इसमें कुल 1,208 श्रमिक हैं. जसीडीह स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफार्म से सभी श्रमिकों की एक-एक कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वास्थ्य जांच की गई. इसके साथ ही नाश्ता और सेनिटाइजर देकर जिला प्रशासन ने स्वागत किया. वहीं, सभी श्रमिकों ने जिला प्रशासन और सरकार के लिए ताली बजाकर खुशी जाहिर की. वहीं, श्रमिकों ने कहा कि वह अब दोबारा अन्य राज्यों में कमाने नहीं जाएंगे.
जिला प्रशासन को मिली श्रमिकों की लिस्ट में काफी गड़बड़ी दिखी. लिस्ट के मुताबिक, गढ़वा, पलामू और साहिबगंज के अधिक श्रमिक होने की बात कही गई थी, लेकिन लगभग 90% श्रमिक गिरिडीह जिले के हैं. इसमें कुछ श्रमिक बिहार के बताए जा रहे हैं. बहरहाल, जसीडीह स्टेशन पर 1 बजकर 30 मिनट पर सूरत से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. स्टेशन से देवघर जिला प्रशासन द्वारा श्रमिकों को भेजने के लिए सभी तैयारियां कर रखी थी. फिलहाल सभी श्रमिकों के हाथों में होम क्वॉरेंटाइन की मुहर लगाकर 14 दिनों तक अपने घरों में रहने का निर्देश भी दिया गया है. आज जसीडीह स्टेशन पर जिला प्रशासन के देवघर उपविकास आयुक्त, डीटीओ, एसडीपीओ सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे.