ETV Bharat / state

देवघर पुलिस ने 5 लूटकांड और गोलीबारी कांड का किया खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार, कई अब भी फरार

देवघर पुलिस ने 5 लूटकांड का खुलासा किया है. इस मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार हुए हैं जबकि कई अब भी फरार चल रहे हैं. अपराधियों के पास से पिस्टल और बाइक बरामद किया गया है.

5 robberies exposed in Deoghar
देवघर में 5 लूटकांड का खुलासा
author img

By

Published : May 24, 2021, 10:29 PM IST

देवघर: पुलिस ने जिले में हुए पांच लूटकांड और एक गोलीबारी कांड का खुलासा किया है. इन मामलों में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि लूटकांड का सरगना हमीद अंसारी उर्फ प्रधान अपने दर्जन भर साथियों के साथ अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. सोमवार को एसपी अश्विनी सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: ब्लैक और व्हाइट फंगस: दोनों बीमारियों में अंतर और उपचार का जानें तरीका; क्या है डॉक्टरों की राय

इन लूटकांड का हुआ खुलासा

एसपी ने बताया कि 22 अप्रैल को मधुपुर के चांदमारी में कारोबारी मनोज मोदी के दुकान और कार्यालय से पांच लाख रुपये की लूट, 8 मई को सारठ थाना क्षेत्र में व्यवसायी उत्तम पोद्दार के दुकान से 40 हजार की लूट, 11 मई को पालाजोरी थाना क्षेत्र के बांधडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक अताउल अंसारी से 2 लाख रुपये से ज्यादा की लूट, 12 मई को चितरा थाना क्षेत्र के नारंगी मोड़ स्थित पंचायत भवन में गोलीबारी और 22 मई की देर रात करौं थाना क्षेत्र के तुलसीटांड निवासी सिराज अंसारी के घर में 2.40 लाख रुपये कैश समेत जेवर की लूट के मामले का खुलासा कर लिया गया है.

विशेष टीम का किया गया था गठन

एसपी का कहना है कि यह एक ही गैंग की करतूत है. गैंग का सरगना जामताड़ा जिले का हमीद अंसारी उर्फ प्रधान है. देवघर पुलिस ने जिले में घटित हुए अपराधों के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन किया था. इस विशेष टीम ने चितरा के 27 वर्षीय फिरोज अंसारी, करमाटांड़ के 35 वर्षीय शमशेर मियां और जामताड़ा के 26 वर्षीय नौशाद अंसारी को गिरफ्तार किया है. फिरोज अंसारी के पास से देसी पिस्टल, मैगजीन और लूट में इस्तेमाल बाइक को बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को सरगना सहित इन कांडों में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने आठ महीने पहले सारठ के छतहारा में गुणाधर मंडल के घर हुई लूट के मामले में देवीपुर के 30 वर्षीय रियाजुद्दीन अंसारी को भी गिरफ्तार किया है.

देवघर: पुलिस ने जिले में हुए पांच लूटकांड और एक गोलीबारी कांड का खुलासा किया है. इन मामलों में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि लूटकांड का सरगना हमीद अंसारी उर्फ प्रधान अपने दर्जन भर साथियों के साथ अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. सोमवार को एसपी अश्विनी सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: ब्लैक और व्हाइट फंगस: दोनों बीमारियों में अंतर और उपचार का जानें तरीका; क्या है डॉक्टरों की राय

इन लूटकांड का हुआ खुलासा

एसपी ने बताया कि 22 अप्रैल को मधुपुर के चांदमारी में कारोबारी मनोज मोदी के दुकान और कार्यालय से पांच लाख रुपये की लूट, 8 मई को सारठ थाना क्षेत्र में व्यवसायी उत्तम पोद्दार के दुकान से 40 हजार की लूट, 11 मई को पालाजोरी थाना क्षेत्र के बांधडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक अताउल अंसारी से 2 लाख रुपये से ज्यादा की लूट, 12 मई को चितरा थाना क्षेत्र के नारंगी मोड़ स्थित पंचायत भवन में गोलीबारी और 22 मई की देर रात करौं थाना क्षेत्र के तुलसीटांड निवासी सिराज अंसारी के घर में 2.40 लाख रुपये कैश समेत जेवर की लूट के मामले का खुलासा कर लिया गया है.

विशेष टीम का किया गया था गठन

एसपी का कहना है कि यह एक ही गैंग की करतूत है. गैंग का सरगना जामताड़ा जिले का हमीद अंसारी उर्फ प्रधान है. देवघर पुलिस ने जिले में घटित हुए अपराधों के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन किया था. इस विशेष टीम ने चितरा के 27 वर्षीय फिरोज अंसारी, करमाटांड़ के 35 वर्षीय शमशेर मियां और जामताड़ा के 26 वर्षीय नौशाद अंसारी को गिरफ्तार किया है. फिरोज अंसारी के पास से देसी पिस्टल, मैगजीन और लूट में इस्तेमाल बाइक को बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को सरगना सहित इन कांडों में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने आठ महीने पहले सारठ के छतहारा में गुणाधर मंडल के घर हुई लूट के मामले में देवीपुर के 30 वर्षीय रियाजुद्दीन अंसारी को भी गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.