ETV Bharat / state

देवघरः पर्व के उत्साह में लोग भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, जमकर उड़ीं धज्जियां - बिलासी टाउन मछली मार्केट देवघर

देवघर के बाजारों में जिउतिया से पहले खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम धरे के धरे रह गए. बाजारों में लोग न मास्क लगाए दिखे और न ही तीन फीट की दूरी जैसे नियमों का पालन करने में रुचि दिखाते नजर आए. प्रशासन ने भीड़ का अंदाजा लगाने में नाकाम रहा. इससे बाजारों में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने का कोई इंतजाम नहीं दिखा.

Social distancing rules broken in Deoghar markets before jiutiya fast
जिउतिया से पहले देवघर के बाजारों में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 8:56 AM IST

देवघरः आज जिउतिया है. जिसको लेकर जिले में उत्साह का माहौल है. लेकिन इस उत्साह में लोग कोरोना के खतरे को भूल गए. इसका नजारा जिले के मछली बाजार में दिखा. जहां पर्व से पहले मछली खाने की परंपरा को निभाने के लिए खरीदारी करने लोग उमड़े. इस दौरान लोगों में कोरोना की चिंता भी नहीं दिखी. लोगों ने सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाकर रख दी. हालात को संभालने के लिए प्रशासन ने भी कोई इंतजाम नहीं किए थे.

देवघर में जिउतिया को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है. जिउतिया से एक दिन पहले नहाय-खाय के दिन मछली खाने की परंपरा है. इसको लेकर शहर के वीआईपी चौक पर मछली की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी. मछली व्यापारियों ने मौके का लाभ उठाया. यहां 300 से लेकर 400 रुपए प्रति किलो की दर से मछलियां बेची गईं. वहीं बाजार में 200 ग्राम से लेकर 20 किलो तक की मछलियां उपलब्ध थीं. इस दौरान लोग उत्साह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज: नहाय खाय के साथ जिउतिया महापर्व हुआ शुरू, मां कर रही हैं संतान की दीर्घायु की कामना

महिला-पुरुष और बच्चे तक पहुंचे बाजार

खरीदारी के लिए महिला पुरुष बच्चे सभी मछली बाजार पहुंच गए थे. इस दौरान प्रशासन ने सामाजिक दूरी का पालन कराने और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कोई भी इंतजाम नहीं किया. लोगों ने जमकर मछलियों की खरीदारी की. देवघर के वीआईपी चौक, बिलासी टाउन मछली मार्केट सहित अन्य गली मोहल्लों में भी मछली के बाजार में खूब खरीद-फरोख्त हुई.

देवघरः आज जिउतिया है. जिसको लेकर जिले में उत्साह का माहौल है. लेकिन इस उत्साह में लोग कोरोना के खतरे को भूल गए. इसका नजारा जिले के मछली बाजार में दिखा. जहां पर्व से पहले मछली खाने की परंपरा को निभाने के लिए खरीदारी करने लोग उमड़े. इस दौरान लोगों में कोरोना की चिंता भी नहीं दिखी. लोगों ने सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाकर रख दी. हालात को संभालने के लिए प्रशासन ने भी कोई इंतजाम नहीं किए थे.

देवघर में जिउतिया को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है. जिउतिया से एक दिन पहले नहाय-खाय के दिन मछली खाने की परंपरा है. इसको लेकर शहर के वीआईपी चौक पर मछली की खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी. मछली व्यापारियों ने मौके का लाभ उठाया. यहां 300 से लेकर 400 रुपए प्रति किलो की दर से मछलियां बेची गईं. वहीं बाजार में 200 ग्राम से लेकर 20 किलो तक की मछलियां उपलब्ध थीं. इस दौरान लोग उत्साह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गए.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज: नहाय खाय के साथ जिउतिया महापर्व हुआ शुरू, मां कर रही हैं संतान की दीर्घायु की कामना

महिला-पुरुष और बच्चे तक पहुंचे बाजार

खरीदारी के लिए महिला पुरुष बच्चे सभी मछली बाजार पहुंच गए थे. इस दौरान प्रशासन ने सामाजिक दूरी का पालन कराने और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कोई भी इंतजाम नहीं किया. लोगों ने जमकर मछलियों की खरीदारी की. देवघर के वीआईपी चौक, बिलासी टाउन मछली मार्केट सहित अन्य गली मोहल्लों में भी मछली के बाजार में खूब खरीद-फरोख्त हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.