ETV Bharat / state

देवघर में छह साइबर अपराधी गिरफ्तार, 14 मोबाइल किया गया बरामद - Deoghar news today

देवघर में रविवार को छह साइबर अपराधी(cyber criminal) गिरफ्तार किया गया है. देवघर पुलिस(Deoghar Police) ने मधुपुर थाने के पिपरसोल और योगिडीह गांव और सोनारायठाड़ी थान के भौराजमुआ छापेमारी की. यहां से पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया उनके पास से पुलिस ने मोबाइल, सीमकार्ड और एटीएम बरामद किया है.

six-cyber-criminals-arrested-in-deoghar
देवघर में छह साइबर अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 11, 2021, 8:59 PM IST

देवघरः जिले में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को एसपी धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर मधुपुर थाने(Madhupur Police Station) के पिपरसोल और योगिडीह गांव और सोनारायठाड़ी थाने(sonarayathari police station) के भौराजमुआ में छापेमारी की गई, जिसमें छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंःदेवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

गिरफ्तार अपराधियों में पिपरासोल गांव के पवन कुमार दास, पवन कुमार और राजेंद्र दास, जोगीडीह गांव के पवन दास, घाघरा गांव के रंजीत दास और भौराजमुआ गांव के मोबिन अंसारी शामिल हैं. इन अपराधियों के पास से 14 मोबाइल, 18 सीमकार्ड और पांच एटीएम बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि ये अपराधी भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ईएमआई क्लियरेंस के नाम पर ठगी

पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधी अब नए तरकीब जैसे लोन का ईएमआई क्लियरेंस और ऑनलाइन शॉपिंग में मनी रिफंड के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. उन्होंने बताया कि फर्जी बैंक मैनेज बनकर लोगों को फोन करने के साथ ही केवायसी अपडेट करने के नाम पर ओटीपी मांगते हैं. ओटीपी मिलने के बाद बैंक एकाउंट से तत्काल पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं.

कैश बैक का प्रलोभन देकर बनाता है शिकार

एसपी ने बताया कि साइबर अपराधी फोन-पे उपभोक्ता को कैश बैक का प्रलोभन, टीम व्यूअर और क्विक स्पोर्ट जैसे रिमूव एक्सेस एप इंस्टॉल करवाकर लोगों को ठगी करते हैं. बता दें कि देवघर पुलिस ने छल जुलाई को भी आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 11 मोबाइल और 27 सीमकार्ड बरामद किया था.

देवघरः जिले में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को एसपी धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर मधुपुर थाने(Madhupur Police Station) के पिपरसोल और योगिडीह गांव और सोनारायठाड़ी थाने(sonarayathari police station) के भौराजमुआ में छापेमारी की गई, जिसमें छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंःदेवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई सामान बरामद

गिरफ्तार अपराधियों में पिपरासोल गांव के पवन कुमार दास, पवन कुमार और राजेंद्र दास, जोगीडीह गांव के पवन दास, घाघरा गांव के रंजीत दास और भौराजमुआ गांव के मोबिन अंसारी शामिल हैं. इन अपराधियों के पास से 14 मोबाइल, 18 सीमकार्ड और पांच एटीएम बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि ये अपराधी भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ईएमआई क्लियरेंस के नाम पर ठगी

पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधी अब नए तरकीब जैसे लोन का ईएमआई क्लियरेंस और ऑनलाइन शॉपिंग में मनी रिफंड के नाम पर लोगों से ठगी करते थे. उन्होंने बताया कि फर्जी बैंक मैनेज बनकर लोगों को फोन करने के साथ ही केवायसी अपडेट करने के नाम पर ओटीपी मांगते हैं. ओटीपी मिलने के बाद बैंक एकाउंट से तत्काल पैसा ट्रांसफर कर लेते हैं.

कैश बैक का प्रलोभन देकर बनाता है शिकार

एसपी ने बताया कि साइबर अपराधी फोन-पे उपभोक्ता को कैश बैक का प्रलोभन, टीम व्यूअर और क्विक स्पोर्ट जैसे रिमूव एक्सेस एप इंस्टॉल करवाकर लोगों को ठगी करते हैं. बता दें कि देवघर पुलिस ने छल जुलाई को भी आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 11 मोबाइल और 27 सीमकार्ड बरामद किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.