देवघर: श्रावणी मेला शुरू होने के साथ ही देवघर में भोलेनाथ के दर्शन के लिए सेलिब्रिटी भी पहुंचने लगे हैं. शनिवार को भोजपुरी गायक गुंजन सिंह बाबा भोलेनाथ के दरबार में पहुंचे और पूरा अर्चना की. गुंजन सिंह की भगवान शिव में गहरी आस्था है. इसलिए वे अक्सर यहां पूजा के लिए पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें: श्रावणी मेला 2023: 3 IPS-35 DSP के जिम्मे मेले की सुरक्षा, ATS से लेकर जगुआर तक के नौ हजार जवान रहेंगे मुस्तैद
सावन के पावन महीने में बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है, साथ ही बाबा बैद्यनाथ हर किसी की मनोकामना पूर्ण करते हैं. कांवरिया सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पण करते हैं. सावन में गंगा जल चढ़ाने से बाबा अति प्रसन्न होते हैं और मन मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि सावन माह में क्या आम क्या खास हर कोई बाबा के पास हाजिरी लगाने के लिए पहुंचते हैं.
शनिवार को देवघर में भोजपुरी गायक अभिनेता गुंजन सिंह बाबा धाम पहुंचे और पूजा अर्चना की. गुंजन सिंह ने बताया कि जब पहली एल्बम रिलीज हुई थी तो बाबा भोलेनाथ को ही पहले अर्पण किया था. जिसके बाद उनका वह एल्बम सुपर डुपर हिट रहा था. यही वजह है कि वे अक्सर बाबा के पास हाजिरी लगाने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए नवादा से चुनाव भी लड़ने का मन बना रहे हैं. जिसे लेकर अपनी अर्जी बाबा बैद्यनाथ के पास लगा दी है. साथ ही बाबा भोलेनाथ पर पूर्ण विश्वास है कि इस बार नवादा लोकसभा से इन्हें ही जीत हासिल होगी.
बाबा दरबार में आने के बाद गुंजन सिंह ने बाबा के भजन को भी गाया. यहां पर गुंजन सिंह ने कहा कि बाबा उनकी सब मुराद पूरी कर देते हैं. आगामी चुनाव में उनकी जीत की भी मुराद पूरी जरूर करेंगे.