देवघर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क और सेनिटाइजर के इस्तेमाल की सलाह दी जा रही है. लेकिन अचानक से इन चीजों की मांग बढ़ जाने पर अब इसकी उपलब्धता सीमित हो गई है. मास्क की कमी को दूर करने के लिए देवघर जिला प्रशासन ने अब झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत कार्यरत सखी मंडलों को मास्क बनाने का जिम्मा सौंपा गया है.
महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करती हुई अपने घरों में मास्क बना रही हैं. सखी मंडल की इन महिलाओं के जरिए प्रतिदिन लगभग 2000 मास्क का निर्माण किया जा रहा है. इससे मास्क की कमी को पूरा तो किया ही जा रहा है, साथ ही महिलाओं को अपने घर बैठे अच्छी कमाई भी हो रही है.
ये भी पढ़ें- रांची के कई गावों में ग्रामीणों ने लगाया गया 'नो एंट्री' का बोर्ड, कोरोना से इलाके में खौफ का माहौल
मास्क बनाने का काम कर रही महिलाओं के अनुसार अधिक से अधिक मास्क बनाने की कोशिश की जा रही है. जिससे इसकी बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके. इससे उन्हें अच्छी आमदनी भी हो रही है. बहरहाल, कोरोना वायरस से बचाव के लिए बाजार में मास्क की भारी किल्लत है. ऐसे में सखी मंडल की दीदियां इस महामारी में मास्क बनाकर जरूरत को पूरा करने में दिन-रात जुटी है. जो जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल है.