देवघर: जिले में आए दिन यातायात की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए सत्संग चौक पर ROB निर्माण कार्य कराया जा रहा है. ROB का निर्माण कार्य जोरों पर है. ऐसे में ROB से सटे अतिक्रमित जमीन को लोगों की ओर से खाली नहीं किया गया है. इसको लेकर विभागीय पत्राचार कर भी निर्देश दिया गया था.
लोगों को जल्द से जल्द हटाने के लिए समय दिया गया था, लेकिन लोगों ने अतिक्रमित जमीन को खाली नहीं की. इसको लेकर बुधवार को दंडाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल लगाकर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, ताकि ROB निर्माण कार्य तेजी से कराया जा सके.
ये भी पढ़ें- विधायक समरीलाल का राज्य सरकार पर हमला, कहा-सरकार के कारण हो रहा पलायन
बहरहाल, ROB निर्माण कार्य में सामने आने वाले सभी अड़चनों को जिला प्रशासन की ओर से समन्वय स्थापित कर जल्द निपटाया जा रहा है. ऐसे में ROB निर्माण कार्य पूरा होने पर देवघर के लोगों को यातायात में होने वाली समस्या से कुछ हद तक निजात मिल सकेगी. कुल मिलाकर अब बहुत जल्द सत्संग ROB का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और लोगों के लिए बहाल कर दिया जाएगा.