देवघरः जिले में परिवहन विभाग ने रोड टैक्स के बकायेदारों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले में अब तक 27 हजार से अधिक वाहन मालिकों के पास विभाग का 31 करोड़ से अधिक का बकाया हो गया है.
इसमें सिर्फ ECL चित्रा कोलियरी पर 4 करोड़ 80 लाख का टैक्स बकाया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए विभाग द्वारा अभियान चलाकर बकाया राशि की वसूली का निर्णय लिया गया है.
इस संबंध में कुछ पुराने बकायेदारों पर सर्टिफिकेट केश भी दर्ज किया गया है. विभाग द्वारा जिला में इस वसूली अभियान के तहत 4 हजार 578 बकायेदारों के खिलाफ निर्धारित कानून के अनुसार कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ेंः राजधानी एक्सप्रेस से गिरा युवक, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत
अभी तक विभाग ने इस अभियान के तहत 5 करोड़ 19 लाख 4 हजार 168 रुपये की वसूली की है. बहरहाल,परिवहन पदाधिकारी फिल्बीयूस बारला की माने तो व्यावसायिक वाहन मालिकों द्वारा लॉक डाउन अवधि में रोड टैक्स माफ करने की मांग सरकार के सामने रखी गई है.
हालांकि इस संबंध में सरकार के स्तर से अभी तक कोई निर्णय नही लिया गया है. देवघर में विभाग के इस कड़े रुख से बकायेदारों में हड़कंप है.