गोड्डा: झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज के लिए कल्पना सोरेन ने गोड्डा में राजद प्रत्याशी संजय यादव के लिए चुनाव प्रचार किया. इस दौरान झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने लोगों से पूछा कि गोड्डा में क्या चल है, फिर बोलीं कि भाजपा मंईयां सम्मान योजना को रोकना चाहती थी लेकिन हाईकोर्ट ने मामले को खारिज कर दिया.
गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के बिसाहा मैदान में झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने राजद प्रत्याशी संजय यादव के लिए सभा को संबोधित किया. कल्पना सोरेन ने कहा कि आज झारखंड की आधी आबादी जहां एक ओर मंईयां सम्मान योजना से लभांवित हो रही हैं तो दूसरी ओर हर झारखंडी के लिए हेमंत की सरकार ने कोई न कोई योजना लाई है. चाहे किसान की ऋण माफी हो या बिजली की 200 यूनिट तक जीरो बिल, हर परिवार इससे लभांवित हो रहे हैं. वहीं सर्वजन पेंशन हो या सावित्री बाई फुले योजना हो या अबुआ आवास, इसका फायदा हर झारखंडी को मिल रहा है.
भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये पीआईएल गैंग हैं जो मंईयां योजना के विरुद्ध कोर्ट में आवेदन दिया. जिनके आवेदन को अदालत ने खारिज कर दिया है. इस मौके पर लोगों को कल्पना सोरेन ने याद भी कराया की उन्हें किसे वोट करना है, कब करना है और कितने नंबर पर करना है. सभा के दौरान कल्पना सोरेन ने संथाली भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि उनके पति हेमंत सोरेन को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया लेकिन आज वो बाहर हैं. इसीलिए ऐसी साजिश रचने वाली भाजपा को झारखंड से उखाड़कर बाहर करें. इस सभा में राजद नेता सीमा कुशवाह ने भी सभा को संबोधित किया और राजद प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत ने पत्नी कल्पना सोरेन के लिए की चुनावी रैली, बीजेपी को बताया कोबरा से भी खतरनाक
Jharkhand Election 2024: रामगढ़ में कल्पना सोरेन ने की जनसभा, ममता देवी के लिए मांगे वोट
बगोदर में तेजस्वी यादव ने दिया लालू यादव का संदेश, माले प्रत्याशी विनोद सिंह के लिए मांगा वोट