देवघरः बाबा की नगरी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का आगमन हो चुका है. रविवार को दोपहर 2 बजे लालू यादव अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ पटना से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां ढोल नगाड़ों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. आरजेडी सुप्रीमो के आगमन पर राजनीतिक दलों में काफी हलचल है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड दौरे पर देवघर पहुंचे लालू यादव और राबड़ी देवी, सोमवार को करेंगे बाबा बैद्यनाथ के दर्शन
लालू यादव के दौरे को लेकर राजद झारखंड प्रभारी जय प्रकाश नारायण यादव ने उनके कार्यक्रम की जानकारी दी. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि परिसदन में ही उनका रात्रि विश्राम होगा, इसके बाद सोमवार को लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ बाबा मंदिर जाएंगे. इस पूजा में शामिल होने के लिए उनकी पुत्री मीसा भारती भी सुबह 7 देवघर पहुंचेंगी और तीनों बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद लालू यादव पत्रकारों से वार्ता के बाद हवाई मार्ग से पटना के लिए रवाना होंगे.
इसके अलावा राजद प्रदेश प्रभारी ने भाजपा पर निशाना साधा. जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि इन दिनों देश में नफरत का माहौल फैला हुआ है. एक पार्टी पूरे देश को नफरत के माहौल में बदल रही है और देश को पीछे की ओर धकेल रही है लेकिन इंडिया गठबंधन देश में नफरत फैलाने वाले पार्टियों को देश की सत्ता से दूर कर देगी.
वहीं संयुक्त बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि विश्व कल्याण और सुख समृद्धि की कामना लेकर वो बाबा धाम पहुंचे हैं. बाबा बैद्यनाथ लालू यादव को निरोग रखें, इसी कामना के साथ वो अपने पति और पुत्री के साथ मंदिर में पूजा कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. बाबा बैद्यनाथ के दरबार में लालू यादव द्वारा हाजिरी लगाने का राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है. जिसको लेकर राजनीतिक दलों में चर्चा का विषय बना हुआ है.