देवघरः बाबा मंदिर में भादो माह में श्रद्धालुओं को सीमित संख्या में दर्शन और पूजा की व्यवस्था करने की संभावना तलाशने के लिए सरकार के स्तर से एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन अभी तक कमेटी किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है.
हालांकि देवघर जिला प्रशाशन और मंदिर प्रबंधन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. देवघर बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम विशाल सागर ने बताया कि सरकार से जैसा निर्देश आएगा उसी के अनुरूप आम श्रद्धालुओं के दर्शन और पूजा की व्यवस्था की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट: रांची के पहाड़ी मंदिर में जारी रहेगा ऑनलाइन दर्शन, विदेशी श्रद्धालु भी कर रहे पूजा
मंदिर प्रभारी ने कहा कि इस बीच खाली समय का सदुपयोग करते हुए मंदिर में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है.फिलहाल बाबा मंदिर के संस्कार मंडप में मरम्मत और फुट ओवर ब्रिज का मरम्मत के साथ रंगरोगन कराया जा रहा है.