ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजनाः देवघर में 1 लाख से अधिक किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन - Deoghar News

झारखंड सरकार ने राज्य के 22 जिलों को सूखा ग्रसित घोषित किया है. सूखा से राहत देने के लिए सरकार 'मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना' चलाती है. इस योजना में देवघर के 1 लाख से भी अधिक किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया (Farmers Registration in Chief Minister Drought Relief Scheme) है. साथ ही अन्य जिलों के किसान भी इस योजना में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं.

Chief Minister Drought Relief Scheme
Chief Minister Drought Relief Scheme
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 1:01 PM IST

देवघर: राज्य के 22 जिलों को सरकार ने सूखा ग्रसित जिला घोषित किया हैं. जिसमें मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत देवघर जिला राज्य भर में सबसे आगे है. देवघर में एक लाख से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन (Farmers Registration in Chief Minister Drought Relief Scheme) अब तक हो चुका है. दूसरे नंबर पर गिरिडीह और तीसरे नंबर पर पलामू है. अंतिम पायदान पर कोडरमा है. चार दिसंबर तक राज्य भर में 7,20,834 किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन होना है.

यह भी पढ़ें: राज्य में सुखाड़ के आसार पर कृषि वैज्ञानिकों के साथ मंथन, शॉर्ट टर्म और वैकल्पिक फसल पर जोर, बीज अनुदान सब्सिडी बढ़ेगी!

इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक किसानों के बैंक खाते में 3500 रुपये देगी. इस योजना का लाभ वैसे किसान ले सकते हैं, जिनके पास दो डिसमिल भी जमीन है. साथ ही कृषि विभाग ने खेतिहर मजदूर और बटाई में काम करने वाले किसानों को भी इस योजना से जोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में देवघर के सबसे आगे रहने पर यहां के पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की है.

बादल पत्रलेख ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में कृषक मित्रों की जवाबदेही भी तय की गई है. रजिस्ट्रेशन से किसानों का एक डाटा राज्य सरकार के पोर्टल में दर्ज हो रहा है. जिसमें सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन देवघर के किसानों ने किया है. किसानों के इस डाटा को राज्य सरकार भविष्य में उपयोग करेगी. कृषि विभाग की अन्य योजनाओं से इन किसानों को जोड़ा जायेगा. आने वाले समय में स्मार्ट ग्राम, कृषक पाठशाला समेत अन्य कृषि योजना से किसान जुड़ेंगे. कृषि विभाग खेतिहर मजदूर और बटाई में काम करने वाले किसानों का भी ख्याल रख रहे हैं. उन्हें भी इस योजना से जोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है.

देवघर 1,02134
गिरिडीह 79,056
पलामू 72,741
दुमका 63,669
गढ़वा58,563
गोड्डा58,868
धनबाद 31,535
सरायकेला 27,961
हजारीबाग 27,089
पाकुड़ 26,797
रांची 25,720
जामताड़ा 20,479
लातेहार 16,470
रामगढ़ 16,453
बोकारो 16,306
पश्चिम सिंहभूम 14,170
गुमला 13,998
चतरा 13,185
साहिबगंज 12,487
लोहरदगा 12,312
खूंटी 7,724
कोडरमा 7,127

देवघर: राज्य के 22 जिलों को सरकार ने सूखा ग्रसित जिला घोषित किया हैं. जिसमें मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत देवघर जिला राज्य भर में सबसे आगे है. देवघर में एक लाख से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन (Farmers Registration in Chief Minister Drought Relief Scheme) अब तक हो चुका है. दूसरे नंबर पर गिरिडीह और तीसरे नंबर पर पलामू है. अंतिम पायदान पर कोडरमा है. चार दिसंबर तक राज्य भर में 7,20,834 किसानों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तहत 15 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन होना है.

यह भी पढ़ें: राज्य में सुखाड़ के आसार पर कृषि वैज्ञानिकों के साथ मंथन, शॉर्ट टर्म और वैकल्पिक फसल पर जोर, बीज अनुदान सब्सिडी बढ़ेगी!

इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक किसानों के बैंक खाते में 3500 रुपये देगी. इस योजना का लाभ वैसे किसान ले सकते हैं, जिनके पास दो डिसमिल भी जमीन है. साथ ही कृषि विभाग ने खेतिहर मजदूर और बटाई में काम करने वाले किसानों को भी इस योजना से जोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में देवघर के सबसे आगे रहने पर यहां के पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की है.

बादल पत्रलेख ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना में कृषक मित्रों की जवाबदेही भी तय की गई है. रजिस्ट्रेशन से किसानों का एक डाटा राज्य सरकार के पोर्टल में दर्ज हो रहा है. जिसमें सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन देवघर के किसानों ने किया है. किसानों के इस डाटा को राज्य सरकार भविष्य में उपयोग करेगी. कृषि विभाग की अन्य योजनाओं से इन किसानों को जोड़ा जायेगा. आने वाले समय में स्मार्ट ग्राम, कृषक पाठशाला समेत अन्य कृषि योजना से किसान जुड़ेंगे. कृषि विभाग खेतिहर मजदूर और बटाई में काम करने वाले किसानों का भी ख्याल रख रहे हैं. उन्हें भी इस योजना से जोड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है.

देवघर 1,02134
गिरिडीह 79,056
पलामू 72,741
दुमका 63,669
गढ़वा58,563
गोड्डा58,868
धनबाद 31,535
सरायकेला 27,961
हजारीबाग 27,089
पाकुड़ 26,797
रांची 25,720
जामताड़ा 20,479
लातेहार 16,470
रामगढ़ 16,453
बोकारो 16,306
पश्चिम सिंहभूम 14,170
गुमला 13,998
चतरा 13,185
साहिबगंज 12,487
लोहरदगा 12,312
खूंटी 7,724
कोडरमा 7,127
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.