देवघर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास बासुकीनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की, इसके साथ ही उन्होंने श्रावणी मेले के तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर कई जगहों का जायजा भी लिया. उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि कांवरियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसके लिए पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें:- बाबानगरी में सीएम रघुवर दास, श्राइन बोर्ड की बैठक में हुए शामिल
आपको बता दें 17 जुलाई से श्रावणी मेले की शुरुआत होगी, जिसमें देश और दुनियां श्रद्धालु देवघर पुजा करने आते हैं. बिहार और झारखंड में पड़ने वाले जितने भी कांवरिया पथ है उन सब जगहों में जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारी की गई है.