ETV Bharat / state

Shravani Mela 2022: पहले सप्ताह में 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, 2019 की तुलना में बढ़ी है भक्तों की संख्या

श्रावणी मेला 2022 (Shravani Mela 2022) को लेकर देवघर जिला प्रशासन तत्पर है. श्रद्धालुओं को सुविधा और भीड़ को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता व्यवस्थाएं हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन प्रेस वार्ता कर तमाम जानकारियां मीडिया से साझा कर रही है.

Press conference of district administration regarding Shravani Mela in Deoghar
देवघर
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 10:11 AM IST

देवघरः विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले (Shravani Mela in Deoghar) की शुरुआत से ही भक्तों की भीड़ देवघर बाबा मंदिर में (Deoghar Baba Mandir) बढ़ती ही जा रही है. श्रद्धालु लगातार देवघर बाबाधाम पहुंच रहे हैं. 14 जुलाई से 19 जुलाई शाम तक बाबा धाम में अब तक करीब 5 लाख श्रद्धालु जलार्पण किया है. देवघर जिला प्रशासन की प्रेस वार्ता में डीसी मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar DC Manjunath Bhajantri) और एसपी सुभाष चंद्र जाट ने संयुक्त रुप से दी है.

इसे भी पढ़ें- श्रावणी मेला 2022: पहली सोमवारी को दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

14 जुलाई से शुरु हुए राजकीय श्रावणी मेला 2022 के पहले 6 दिनों में 5 लाख 85 हजार 942 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ आकर भगवान का जलाभिषेक कर यहां पूजा अर्चना की. इनमें से 4 लाख 39 हजार 76 श्रद्धालु गर्भगृह वाले अर्घा से, 1 लाख 38 हजार 308 बाहरी अर्घा से जबकी 8558 श्रद्धालू शीघ्र दर्शनम से भगवान का जलाभिषेक किया. वर्ष 2019 की तुलना में इस अवधि में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है.

देखें पूरी खबर

अभी तक विभिन्न स्त्रोतों से बाबा मंदिर को लगभग 32 लाख 26 हजार 500 रुपये की आमदनी हुई है. इस बात की जानकारी श्रावणी मेले के पहले प्रेस कांफ्रेस (Press conference of district administration) में जिला के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने दी. सावन की पहली सोमवारी को उमड़ी भीड़ को देखते हुए आने वाली दूसरी सोमवारी को बेहतर सुविधा और पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध रहेगी जो पहली सोमवारी की तुलना में अत्यधिक भीड़ भी नियंत्रित कर सकेगी. जिला उपायुक्त ने बताया कि कांवरिया सरकार द्वारा बने टेंट सिटी, कांवरिया पथ पर मिल रही सुविधा का भरपूर लाभ ले रहे हैं. वहीं पहली सोमवारी को पुलिस के समक्ष आई कुछ कमियों को दूर करते हुए दूसरी सोमवारी को और बेहतर व्यवस्था रहने की बात देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट (Deoghar SP Subhash Chandra Jat) ने कही है.

देवघरः विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले (Shravani Mela in Deoghar) की शुरुआत से ही भक्तों की भीड़ देवघर बाबा मंदिर में (Deoghar Baba Mandir) बढ़ती ही जा रही है. श्रद्धालु लगातार देवघर बाबाधाम पहुंच रहे हैं. 14 जुलाई से 19 जुलाई शाम तक बाबा धाम में अब तक करीब 5 लाख श्रद्धालु जलार्पण किया है. देवघर जिला प्रशासन की प्रेस वार्ता में डीसी मंजूनाथ भजंत्री (Deoghar DC Manjunath Bhajantri) और एसपी सुभाष चंद्र जाट ने संयुक्त रुप से दी है.

इसे भी पढ़ें- श्रावणी मेला 2022: पहली सोमवारी को दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

14 जुलाई से शुरु हुए राजकीय श्रावणी मेला 2022 के पहले 6 दिनों में 5 लाख 85 हजार 942 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ आकर भगवान का जलाभिषेक कर यहां पूजा अर्चना की. इनमें से 4 लाख 39 हजार 76 श्रद्धालु गर्भगृह वाले अर्घा से, 1 लाख 38 हजार 308 बाहरी अर्घा से जबकी 8558 श्रद्धालू शीघ्र दर्शनम से भगवान का जलाभिषेक किया. वर्ष 2019 की तुलना में इस अवधि में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई है.

देखें पूरी खबर

अभी तक विभिन्न स्त्रोतों से बाबा मंदिर को लगभग 32 लाख 26 हजार 500 रुपये की आमदनी हुई है. इस बात की जानकारी श्रावणी मेले के पहले प्रेस कांफ्रेस (Press conference of district administration) में जिला के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने दी. सावन की पहली सोमवारी को उमड़ी भीड़ को देखते हुए आने वाली दूसरी सोमवारी को बेहतर सुविधा और पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध रहेगी जो पहली सोमवारी की तुलना में अत्यधिक भीड़ भी नियंत्रित कर सकेगी. जिला उपायुक्त ने बताया कि कांवरिया सरकार द्वारा बने टेंट सिटी, कांवरिया पथ पर मिल रही सुविधा का भरपूर लाभ ले रहे हैं. वहीं पहली सोमवारी को पुलिस के समक्ष आई कुछ कमियों को दूर करते हुए दूसरी सोमवारी को और बेहतर व्यवस्था रहने की बात देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट (Deoghar SP Subhash Chandra Jat) ने कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.