ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय गिरोह की सरगना मां-बेटी समेत 6 गिरफ्तार, बेटे के साथ मिलकर बिहार-झारखंड में फैलाया लूट का कारोबार - अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

देवघर पुलिस की कार्रवाई में अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार किए गए (arrested six members of interstate gang in Deoghar) हैं. देवघर में गाड़ी की लूट को लेकर ये कार्रवाई हुई, जिसमें अंतरराज्यीय गिरोह में मां और बेटी सहित 6 सदस्य पकड़े गए हैं.

police arrested six members of interstate gang in Deoghar
देवघर
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 12:47 PM IST

देवघरः जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. देवघर पुलिस की कार्रवाई 2 महिला सहित छह अपराधी गिरफ्तार किए गए (arrested six members of interstate gang in Deoghar) हैं. देवघर में अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा होने पर पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो पुलिस ने छह अपराधियों को किया गिरफ्तार, दो देसी पिस्टल और कारतूस बरामद

देवघर पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार किए गए (interstate gang in Deoghar) हैं. इसके साथ ही एक ऐसे इंटरस्टेट गैंग पर शिकंजा कसा है जो पड़ोसी राज्य बिहार से चार पहिया वाहन को किराए पर झारखंड लाता था और फिर उसी गाड़ी को लूटकर शराब तस्करी की वारदात को अंजाम देता था. देवघर पुलिस ने इस गिरोह के छह लोगों को बोकारो और धनबाद पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है, जिनमें चार पुरूष और दो महिला शामिल है. सबसे हैरानी की बात ये है कि इस लुटेरों के इस अंतरराज्यीय गिरोह में मां और बेटी भी शामिल है. फिलहाल पुलिस इन सबसे पूछताछ कर रही है.

कपड़े में चेहरा छिपाए खड़ी शातिर मां-बेटी की जोड़ी है, जिन्होंने ना जाने अबतक कितनों को लूट का शिकार बनाया है. देवघर पुलिस के मुताबिक, इसका पूरा का पूरा परिवार जालसाज है. जालसाजी, धोखाधड़ी और लूटकांड का अंजाम देने में महारथ हासिल कर चुके इस मां-बेटी और बेटे का गिरोह पूरे बिहार और झारखंड में फैला है. लेकिन इस पार इनकी शातिर चाल पर पुलिस ने ऐसा पानी फेरा कि मां-बेटी और बेटे का यह गिरोह चार अन्य गुर्गों समेत पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पुलिस की मानें तो, बीते 23 नवंबर की शाम को बिहार के भागलपुर जिला के नवगछिया से दो महिलाओं समेत कुल सात लोगों ने एक गाड़ी देवघर के एम्स जाने के लिए किराए पर ली थी. देवघर पहुंचने के बाद गाड़ी में सवार सातों लोगों ने ड्राइवर को किराए के पैसे लेने के लिए देवीपुर स्थित एम्स चलने को कहा. जहां इनलोगों ने ड्राइवर को पेड़े में नशीली दवा मिलाकर खिला दी और ड्राइवर के बेहोश होते ही गाड़ी लेकर फरार हो गए. मामला सामने आते ही पुलिस फौरन हरकत मे आ गई और फिर छानबीन के दौरान गिरोह के ठिकानों का पता लगाया. पुलिस की मानें तो, शातिरों का यह गिरोह मुख्य रूप से बोकारो और धनबाद का रहने वाला (criminals arrested in Deoghar) है. जो गाड़ियों को लूटकर या चोरी कर उसका इस्तेमाल शराब की तस्करी के लिए करते थे.

पुलिस की मानें तो, गिरोह के काम करने का अंदाज बेहद शातिराना था. क्योंकि गिरोह में शामिल मां-बेटी लूट की गाड़ी में सवार होकर लंबे समय से शराब की तस्करी को अंजाम देते आ रहे थे. गाड़ी में महिला को सवार देख पुलिस को भी शक नहीं होता था और यह गिरोह बड़े ही आराम से अपने गोरखधंधे को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने लूटकांड की इस वारदात का खुलासा तो कर दिया है लेकिन अनुसंधान अब भी जारी है. देवघर पुलिस कप्तान का दावा है कि, आने वाले समय में इस गिरोह के और भी गुर्गे कानून की गिरफ्त में होंगे.

देवघरः जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. देवघर पुलिस की कार्रवाई 2 महिला सहित छह अपराधी गिरफ्तार किए गए (arrested six members of interstate gang in Deoghar) हैं. देवघर में अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा होने पर पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है.

इसे भी पढ़ें- बोकारो पुलिस ने छह अपराधियों को किया गिरफ्तार, दो देसी पिस्टल और कारतूस बरामद

देवघर पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार किए गए (interstate gang in Deoghar) हैं. इसके साथ ही एक ऐसे इंटरस्टेट गैंग पर शिकंजा कसा है जो पड़ोसी राज्य बिहार से चार पहिया वाहन को किराए पर झारखंड लाता था और फिर उसी गाड़ी को लूटकर शराब तस्करी की वारदात को अंजाम देता था. देवघर पुलिस ने इस गिरोह के छह लोगों को बोकारो और धनबाद पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है, जिनमें चार पुरूष और दो महिला शामिल है. सबसे हैरानी की बात ये है कि इस लुटेरों के इस अंतरराज्यीय गिरोह में मां और बेटी भी शामिल है. फिलहाल पुलिस इन सबसे पूछताछ कर रही है.

कपड़े में चेहरा छिपाए खड़ी शातिर मां-बेटी की जोड़ी है, जिन्होंने ना जाने अबतक कितनों को लूट का शिकार बनाया है. देवघर पुलिस के मुताबिक, इसका पूरा का पूरा परिवार जालसाज है. जालसाजी, धोखाधड़ी और लूटकांड का अंजाम देने में महारथ हासिल कर चुके इस मां-बेटी और बेटे का गिरोह पूरे बिहार और झारखंड में फैला है. लेकिन इस पार इनकी शातिर चाल पर पुलिस ने ऐसा पानी फेरा कि मां-बेटी और बेटे का यह गिरोह चार अन्य गुर्गों समेत पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

पुलिस की मानें तो, बीते 23 नवंबर की शाम को बिहार के भागलपुर जिला के नवगछिया से दो महिलाओं समेत कुल सात लोगों ने एक गाड़ी देवघर के एम्स जाने के लिए किराए पर ली थी. देवघर पहुंचने के बाद गाड़ी में सवार सातों लोगों ने ड्राइवर को किराए के पैसे लेने के लिए देवीपुर स्थित एम्स चलने को कहा. जहां इनलोगों ने ड्राइवर को पेड़े में नशीली दवा मिलाकर खिला दी और ड्राइवर के बेहोश होते ही गाड़ी लेकर फरार हो गए. मामला सामने आते ही पुलिस फौरन हरकत मे आ गई और फिर छानबीन के दौरान गिरोह के ठिकानों का पता लगाया. पुलिस की मानें तो, शातिरों का यह गिरोह मुख्य रूप से बोकारो और धनबाद का रहने वाला (criminals arrested in Deoghar) है. जो गाड़ियों को लूटकर या चोरी कर उसका इस्तेमाल शराब की तस्करी के लिए करते थे.

पुलिस की मानें तो, गिरोह के काम करने का अंदाज बेहद शातिराना था. क्योंकि गिरोह में शामिल मां-बेटी लूट की गाड़ी में सवार होकर लंबे समय से शराब की तस्करी को अंजाम देते आ रहे थे. गाड़ी में महिला को सवार देख पुलिस को भी शक नहीं होता था और यह गिरोह बड़े ही आराम से अपने गोरखधंधे को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने लूटकांड की इस वारदात का खुलासा तो कर दिया है लेकिन अनुसंधान अब भी जारी है. देवघर पुलिस कप्तान का दावा है कि, आने वाले समय में इस गिरोह के और भी गुर्गे कानून की गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.