ETV Bharat / state

देवघर: बाबा मंदिर में बढ़ेगी अर्घा की संख्या, भक्तों की भीड़ देख प्रशासन ने लिया फैसला - झारखंड न्यूज

श्रवणी मेला में कावरियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है. इस बार बाबा मंदिर में लगने वाले अर्घा में प्रशासन बढ़ोतरी करने जा रही है. ताकि भक्तों को जलार्पण कराने में आसानी हो.

शिव लिंग
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 12:13 AM IST

देवघर: राजकीय श्रावणी मेला की शुरुआत में अब महज दो दिन ही शेष रह गये हैं. इसकी तैयारियों को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. श्रावणी मेला के दौरान कावरियों की बढ़थी संख्या को देखते हुए प्रशासन भी वो तमाम उपाय कर रही है जिससे कि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो.

देखें पूरी खबर

इस बार बाबा मंदिर में लगने वाले अर्घा में भी प्रशासन बढ़ोतरी करने जा रही है. प्रत्येक साल बाबा के मुख्य गर्भ गृह के अलावा चार बाह्य अर्घा लगाया जाता था. लेकिन अब प्रशासन बाह्य अर्घा में बढ़ोतरी करने जा रही है, ताकि वैसे भक्त जो निशक्त और असहाय है, उनको दूर से ही जलार्पण कराया जा सके.

ये भी पढ़े-http://देवघर: चोरों ने शोरूम से उड़ाए लाखों के लैपटॉप, वीडियो में कैद हुई चोर की करतूत

बाबा मंदिर में लगने वाले बाह्य अर्घा में इजाफा से निशक्त, असहाय भक्तों को काफी मदद मिलेगी. इसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, ताकि, 105 किलोमीटर सुल्तानगंज से कांवर लेकर पहुंचे सुगमतापूर्वक जलाभिषेक कर सके.

देवघर: राजकीय श्रावणी मेला की शुरुआत में अब महज दो दिन ही शेष रह गये हैं. इसकी तैयारियों को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. श्रावणी मेला के दौरान कावरियों की बढ़थी संख्या को देखते हुए प्रशासन भी वो तमाम उपाय कर रही है जिससे कि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो.

देखें पूरी खबर

इस बार बाबा मंदिर में लगने वाले अर्घा में भी प्रशासन बढ़ोतरी करने जा रही है. प्रत्येक साल बाबा के मुख्य गर्भ गृह के अलावा चार बाह्य अर्घा लगाया जाता था. लेकिन अब प्रशासन बाह्य अर्घा में बढ़ोतरी करने जा रही है, ताकि वैसे भक्त जो निशक्त और असहाय है, उनको दूर से ही जलार्पण कराया जा सके.

ये भी पढ़े-http://देवघर: चोरों ने शोरूम से उड़ाए लाखों के लैपटॉप, वीडियो में कैद हुई चोर की करतूत

बाबा मंदिर में लगने वाले बाह्य अर्घा में इजाफा से निशक्त, असहाय भक्तों को काफी मदद मिलेगी. इसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, ताकि, 105 किलोमीटर सुल्तानगंज से कांवर लेकर पहुंचे सुगमतापूर्वक जलाभिषेक कर सके.

Intro:देवघर बाबा मंदिर में बढ़ेगी अर्घा की संख्या,श्रवणी मेला के दौरान बढ़ती भीड़ को देख प्रशासन ने लिया फैसला।


Body:एंकर देवघर राजकीय श्रवणी मेला की शुरुआत अब महज दो दिन ही शेष रह गयी है ऐसे में प्रशासन पुरी तरह कमर कस चुकी है ज्यो ज्यो समय नजदीक आते जा रही प्रशासन की भी तैयारि अंतिम चरण में है ऐसे में श्रवणी मेला के दौरान लगातार हर वर्ष कावरियों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके लिए जिला प्रशासन भक्तो को सुगमता पूर्वक जलार्पण के लिए हर हतकंडे अपना रहे है और इस बार बाबा मंदिर में लगने वाले अर्घा में भी बढ़ोतरी करने जा रही है जहां प्रत्येक वर्ष मुख्य बाबा के गर्भ गृह के अलावा चार बाह्य अर्घा लगाया जाता था मगर अब ओर भी बाह्य अर्घा में बढ़ोतरी कर लगाने जा रही है ताकि वैसे भक्त जो निशक्त ओर असहाय है जिनको लंबी कतार से दूर रखकर बाह्य अर्घा के माध्यम से मंदिर परिसर में ही लगे बाह्य अर्घा से सुगमता पूर्वक जलार्पण कर सके। ताकि 105 किलोमीटर सुल्तानगंज से कावर भरके पहुचे निशक्त असहाय भक्त राहत का सांस लेंगे।


Conclusion:बहरहाल, बाबा मंदिर में लगने वाले बाह्य अर्घा में इजाफा से वैसे भक्त जो निशक्त असहाय है उनके लिए काफी कारगर साबित होगा जिसकी तयारी जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

बाइट नरेंद्र सिंह,एसपी देवघर।

नोट विसुअल रिपोटर एप से,अभी अर्घा बाहर नही रहने के कारण पुरानी फाइल विसुअल भेजा गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.