देवघर: राजकीय श्रावणी मेला की शुरुआत में अब महज दो दिन ही शेष रह गये हैं. इसकी तैयारियों को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. श्रावणी मेला के दौरान कावरियों की बढ़थी संख्या को देखते हुए प्रशासन भी वो तमाम उपाय कर रही है जिससे कि भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो.
इस बार बाबा मंदिर में लगने वाले अर्घा में भी प्रशासन बढ़ोतरी करने जा रही है. प्रत्येक साल बाबा के मुख्य गर्भ गृह के अलावा चार बाह्य अर्घा लगाया जाता था. लेकिन अब प्रशासन बाह्य अर्घा में बढ़ोतरी करने जा रही है, ताकि वैसे भक्त जो निशक्त और असहाय है, उनको दूर से ही जलार्पण कराया जा सके.
ये भी पढ़े-http://देवघर: चोरों ने शोरूम से उड़ाए लाखों के लैपटॉप, वीडियो में कैद हुई चोर की करतूत
बाबा मंदिर में लगने वाले बाह्य अर्घा में इजाफा से निशक्त, असहाय भक्तों को काफी मदद मिलेगी. इसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, ताकि, 105 किलोमीटर सुल्तानगंज से कांवर लेकर पहुंचे सुगमतापूर्वक जलाभिषेक कर सके.