देवघर: जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में केनमनकाठी गांव में पुलिस ने आरोपी अशोक यादव के घर में घुसकर पूरे परिवार की बेरहमी से पिटाई की है. अशोक यादव पर कांड संख्या 326/20 दर्ज है. आरोपी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की है और अभद्र व्यवहार किया है. इस मामले में अशोक यादव ने एसपी से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.
अशोक यादव के अनुसार 27 जुलाई को उसे थाना में आकर मिलने का नोटिस भेजा गया था, लेकिन पुलिस एक दिन पहले अचानक आधी रात के बाद गांव पहुंची और दरवाजा तोड़कर उसके घर में दाखिल हुई. पुलिस से घर में घुसने का कारण पूछते ही सभी लोगों की पिटाई शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि मोबाइल पर वीडियो बना रहे भतीजे को भी मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. अशोक यादव का आरोप है कि 25 जुलाई को वह थाना गया था, जहां एक पुलिसककर्मी ने 50 हजार रूपये की मांग की थी और इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताने के बाद ही उसे सबक सिखाने की धमकी दी गई थी.
वहीं, पुलिस ने भी अशोक यादव और उसके परिजन पर एक आरोपी संजय यादव को छुड़ाने और पुलिस पर पथराव करने का आरोप लगाया है. इस क्रम में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी बात भी की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में भी काफी आक्रोश है.