देवघर/मधुपुर: सरकार 2022 तक सभी लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास देना चाहती है. लेकिन मधुपुर प्रखंड के संथाली सिमरा में तीन ऐसे लोग हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ तो मिला, लेकिन वो भी अधूरा.
जानकारी के अनुसार, उन्हें निर्माण के लिए 19 महीने पहले पहला किस्त मिली. राशि मिलने के बाद आवास निर्माण शुरू किया गया. इस निर्माण कार्य में लाभुकों ने कुछ अपनी राशि मिलाकर निर्माण किया. लेकिन पहले किस्त के बाद कोई राशि नहीं आने के कारण तीनों लाभुकों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 11 की मौत और 26 घायल
लाभुकों ने बताया कि कई बार मुखिया समेत बीडीओ तक राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. लेकिन कार्यालय का चक्कर लगाते 19 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक राशि का दूसरा किस्त नहीं मिला है. जिससे कार्य को आगे नहीं बढ़ा पा रहे है. बरसात के पहले आवास निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो पूरे परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इधर एसडीओ योगेंद्र प्रसाद ने कहा राशि नहीं मिलने के कारणों का जांच किया जाएगा और राशि उपलब्ध कराया जाएगा.
बहरहाल, लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ तो मिल गया, लेकिन राशि के अभाव में निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. अब देखना यह होगा कि कब तक उनका आवास में रहने का सपना पूरा होगा.