देवघरः जिला में ट्रेनों के परिचालन से रेलवे स्टेशन फिर से गुलजार हो गया है. जसीडीह रेलवे स्टेशन में 8 महीने बाद पटरी पर ट्रेनें दौड़ ही हैं. जिसकी वजह से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की चहलकदमी बढ़ गई है.
फेस्टिवल ट्रेनों के अलावा कई दूसरी ट्रेनों के गुजरने से जसीडीह रेलवे स्टेशन में यात्रियों को काफी सुविधा मिल रही है. स्टेशन के आरक्षण काउंटर में टिकट लेने की होड़ लगी है. इससे यात्रियों में उत्साह है. क्योंकि काफी दिनों के बाद वो रेल में सफर कर अपने गंतव्य पर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा जसीडीह से राजस्व में बढ़ोतरी की भी संभावना है.
इसे भी पढ़ें- देवघर में दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर, 2 गंभीर
छठ पूजा को लेकर बढ़ी चहलपहल
पूजा स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है. जिससे दूसरे जिलों में फंसे लोग अब अपने घर जा पा रहे हैं. 8 महीने बाद जसीडीह स्टेशन में चहलपहल बढ़ने से यात्रियों में उत्साह है और ट्रेन परिचालन में वृद्धि होने से रेवेन्यू में इजाफे का उम्मीद है.