ETV Bharat / state

देवघर पुराना सदर अस्पताल का किया जाएगा कायाकल्प, श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधा के लिए बनाया जाएगा 100 बेड का अस्पताल - पुराना सदर अस्पताल का पुनः निर्माण

देवघर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आने वाले दिनों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकती है. देवघर के पुराना सदर अस्पताल परिसर में पिल्ग्रिम्स अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही मल्टी स्टोरी अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा. Old Sadar Hospital will rejuvenated in Deoghar

http://10.10.50.75//jharkhand/07-November-2023/100_07112023140426_0711f_1699346066_964.jpg
Old Sadar Hospital Will Rejuvenated In Deoghar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 7, 2023, 3:43 PM IST

देवघरः पुराना सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड का तीर्थ यात्री अस्पताल सह ट्रॉमा सेंटर बनाने की योजना है. जहां बाबा धाम आने वाले श्रद्धालुओं का इलाज होगा और सड़क दुर्घटना में घायलों का भी इलाज किया जाएगा. देवघर सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने यह जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें-देवघर सदर अस्पताल में हो सकेगी डेंगू और चिकनगुनिया की जांच, उपायुक्त ने किया एलाइजर मशीन का उद्घाटन

जिला योजना समिति को भेजा गया प्रस्तावः डॉ रंजन ने इस संबंध में बताया कि इसके लिए जिला योजना समिति के अध्यक्ष को भेजे गए प्रस्ताव में कार्यों की सूची और ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर के साथ अन्य निर्माण का नक्शा बनाकर भेज दिया है, ताकि पुराना सदर अस्पताल परिसर में अर्बन हेल्थ कार्यक्रम के तहत तीर्थ यात्री अस्पताल का निर्माण हो सके. इसके साथ-साथ सिविल सर्जन ने अस्पताल का 100 बेड के अनुरूप आईपीएस मानक के अनुसार भवन, मशीन उपकरण, मैन पावर की आवश्यकता का आकलन करते हुए अस्पताल के संचालन पर आने वाले खर्च को लेकर प्रारूप भी तैयार किया है.

बता दें कि काफी समय से पुराने सदर अस्पताल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है. वहीं बाकी पड़ी बिल्डिंग उपयोग में नहीं है. इस कारण धीरे-धीरे बिल्डिंग खंडहर में तब्दील हो रही है. योजना के तहत तीर्थ यात्री हॉस्पिटल बन जाने से यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा.

देवघर आने वाले तीर्थ यात्रियों का अस्पताल में हो सकेगा इलाजः इस संबंध में सिविल सर्जन रंजन सिन्हा ने कहा कि देवघर उपायुक्त विशाल सागर के निर्देश पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पुराना सदर अस्पताल का पुनः निर्माण कराया जाएगा. इससे देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा. आगे उन्होंने कहा कि आए दिन सड़क दुर्घटना में लोग घायल हो जाते हैं. घायलों का इलाज भी नए 100 बेड के अस्पताल में हो सकेगा. उपायुक्त के सहयोग और निर्देश पर अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा. अस्पताल निर्माण में आने वाले खर्च को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है.

देवघरः पुराना सदर अस्पताल परिसर में 100 बेड का तीर्थ यात्री अस्पताल सह ट्रॉमा सेंटर बनाने की योजना है. जहां बाबा धाम आने वाले श्रद्धालुओं का इलाज होगा और सड़क दुर्घटना में घायलों का भी इलाज किया जाएगा. देवघर सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने यह जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें-देवघर सदर अस्पताल में हो सकेगी डेंगू और चिकनगुनिया की जांच, उपायुक्त ने किया एलाइजर मशीन का उद्घाटन

जिला योजना समिति को भेजा गया प्रस्तावः डॉ रंजन ने इस संबंध में बताया कि इसके लिए जिला योजना समिति के अध्यक्ष को भेजे गए प्रस्ताव में कार्यों की सूची और ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर के साथ अन्य निर्माण का नक्शा बनाकर भेज दिया है, ताकि पुराना सदर अस्पताल परिसर में अर्बन हेल्थ कार्यक्रम के तहत तीर्थ यात्री अस्पताल का निर्माण हो सके. इसके साथ-साथ सिविल सर्जन ने अस्पताल का 100 बेड के अनुरूप आईपीएस मानक के अनुसार भवन, मशीन उपकरण, मैन पावर की आवश्यकता का आकलन करते हुए अस्पताल के संचालन पर आने वाले खर्च को लेकर प्रारूप भी तैयार किया है.

बता दें कि काफी समय से पुराने सदर अस्पताल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है. वहीं बाकी पड़ी बिल्डिंग उपयोग में नहीं है. इस कारण धीरे-धीरे बिल्डिंग खंडहर में तब्दील हो रही है. योजना के तहत तीर्थ यात्री हॉस्पिटल बन जाने से यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा.

देवघर आने वाले तीर्थ यात्रियों का अस्पताल में हो सकेगा इलाजः इस संबंध में सिविल सर्जन रंजन सिन्हा ने कहा कि देवघर उपायुक्त विशाल सागर के निर्देश पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पुराना सदर अस्पताल का पुनः निर्माण कराया जाएगा. इससे देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा. आगे उन्होंने कहा कि आए दिन सड़क दुर्घटना में लोग घायल हो जाते हैं. घायलों का इलाज भी नए 100 बेड के अस्पताल में हो सकेगा. उपायुक्त के सहयोग और निर्देश पर अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा. अस्पताल निर्माण में आने वाले खर्च को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.