ETV Bharat / state

देवघरः लबालब भरा शहर का नंदन लेक, लोगों को मिल रहा पर्याप्त पानी - deoghar municipal corporation

देवघर नगर निगम अब लोगों के बीच पर्याप्त जलापूर्ति कर रहा है. सही वक्त पर मानसून की बारिश ने शहर के नंदन लेक को पानी से भर दिया. जिसकी वजह से अब निगम के पास पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति के लिए पानी मौजूद है. जिससे नगर निगम करीब 40 हजार घरों को पाइप लाइन से पानी पहुंचा रहा है. शहरी जलापूर्ति समस्या के स्थायी समाधान के लिए करीब 200 रुपये की लागत से बनने वाली पुनासी जलाशय योजना फिलहाल लंबित है.

no water crisis in deoghar
देवघरः लबालब भरा शहर का नंदन लेक
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 4:57 PM IST

देवघरः समय पर मानसून के आने से किसानों के साथ-साथ लोगों और अधिकारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. समय पर पर्याप्त मात्रा में हुई बारिश ने कई जिलों के नदी-तालाब को लबालब भर गए हैं. मानसून में हुई बारिश से देवघर नगर निगम काफी खुश है. क्योंकि वक्त पर पर्याप्त बारिश ने देवघर के पीने के पानी की समस्या का समाधान कर दिया है.

देवघरः लबालब भरा शहर का नंदन लेक

बारिश से देलघर शहर का भूगर्भीय जलस्तर बढ़ा तो दूसरी तरफ शहर का नंदन लेक भी लबालब भर गया. जिसकी बदौलत अब नगर निगम पाइप लाइन की मदद से करीब 40 घरों में पीने का पानी पहुंचा रहा है. जिससे हर साल पेश आने वाली पेयजल की दिक्कत इस साल नहीं हो रही है और तो और इस साल गर्मियों में भी नगर निगम ने शहर में निर्बाध जलापूर्ति की है. शहर में पेयजलापूर्ति में सुधार की वजह से और भी लोगों को पानी के नए कनेक्शन से जोड़ा गया है. जलापूर्ति की समस्या के स्थायी समाधान के लिए पुनासी योजना पर भी लगातार काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में मानसून सक्रिय, अगले 5 दिनों तक भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

पुनासी जलाशय योजना पर काम जारी

वैसे तो देवघर में जलापूर्ति की समस्या के स्थायी समाधान के लिए पुनासी जलाशय योजना प्रस्तावित है. जिसमें पाइप लाइन के जरिए शहर तक पानी लाने की योजना है. लेकिन 200 करोड़ रुपये की ये योजना अब तक लंबित है. लेकिन अधिकारी इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं और जल्द ही इस योजना को धरातल पर लाने में जुटे हैं.

देवभूमि देवघर में प्रकृति अपनी कृपा बरसा रही है. साथ ही नगर निगम भी अब शहर में पेयजलापूर्ति निर्बाध रूप से देने के लिए कमर कस चुका है. आनेवाले दिनों में देवघर नगर निगम इलाके में लोगों को पानी की किल्लत से दो-चार होना नहीं पड़ेगा.

देवघरः समय पर मानसून के आने से किसानों के साथ-साथ लोगों और अधिकारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. समय पर पर्याप्त मात्रा में हुई बारिश ने कई जिलों के नदी-तालाब को लबालब भर गए हैं. मानसून में हुई बारिश से देवघर नगर निगम काफी खुश है. क्योंकि वक्त पर पर्याप्त बारिश ने देवघर के पीने के पानी की समस्या का समाधान कर दिया है.

देवघरः लबालब भरा शहर का नंदन लेक

बारिश से देलघर शहर का भूगर्भीय जलस्तर बढ़ा तो दूसरी तरफ शहर का नंदन लेक भी लबालब भर गया. जिसकी बदौलत अब नगर निगम पाइप लाइन की मदद से करीब 40 घरों में पीने का पानी पहुंचा रहा है. जिससे हर साल पेश आने वाली पेयजल की दिक्कत इस साल नहीं हो रही है और तो और इस साल गर्मियों में भी नगर निगम ने शहर में निर्बाध जलापूर्ति की है. शहर में पेयजलापूर्ति में सुधार की वजह से और भी लोगों को पानी के नए कनेक्शन से जोड़ा गया है. जलापूर्ति की समस्या के स्थायी समाधान के लिए पुनासी योजना पर भी लगातार काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में मानसून सक्रिय, अगले 5 दिनों तक भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

पुनासी जलाशय योजना पर काम जारी

वैसे तो देवघर में जलापूर्ति की समस्या के स्थायी समाधान के लिए पुनासी जलाशय योजना प्रस्तावित है. जिसमें पाइप लाइन के जरिए शहर तक पानी लाने की योजना है. लेकिन 200 करोड़ रुपये की ये योजना अब तक लंबित है. लेकिन अधिकारी इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं और जल्द ही इस योजना को धरातल पर लाने में जुटे हैं.

देवभूमि देवघर में प्रकृति अपनी कृपा बरसा रही है. साथ ही नगर निगम भी अब शहर में पेयजलापूर्ति निर्बाध रूप से देने के लिए कमर कस चुका है. आनेवाले दिनों में देवघर नगर निगम इलाके में लोगों को पानी की किल्लत से दो-चार होना नहीं पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.