देवघरः कहते हैं बाबा बैधनाथ सिर्फ अपने भक्तों का ध्यान ही नहीं रखते बल्कि, उनकी हर मुराद भी पूरी करते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा के साथ. जिस मुराद को लेकर वे भोलेनाथ के दरबार में गए थे वो भोलेनाथ के दरबार में पहुंचते ही पूरा हो गया.
ये भी पढ़ें- नाली निर्माण को लेकर मचा गदर, पथराव और मारपीट में पुलिस जवान भी घायल
दरअसल, नीलकंठ मुंडा भोलेनाथ पर जलार्पण करने बाबाधाम पहुंचे थे लेकिन इससे पहले की वे शिव शंभू का जलाभिषेक करते मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक मैसेज को देखकर उनकी बांछे खिल गई. नीलकंठ सिंह मुंडा ने बताया कि वे काफी समय से ग्रामीण इलाकों में फेस-2 के तहत सड़क निर्माण की स्वीकृति को लेकर केंद्र सरकार से गुहार लगा रहे थे. इसी मुराद को पूरा करने के लिए भोलेनाथ के दरबार मे भी पहुंचे थे. इससे पहले कि वे देवाधिदेव के पास गुहार लगाते केंद्र सरकार की तरफ से 1650 किलोमीटर की सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल गई. इस दौरान नीलकंठ सिंह मुंडा काफी खुश नजर आए.