ETV Bharat / state

कैसा होगा देवघर में नए साल का आगाज, जानिए बाबा मंदिर के पुजारी की राय - देवघर में नए वर्ष को लेकर लोगों में काफी उत्सुक्ता

देवघर में नए वर्ष को लेकर लोगों में काफी उत्सुक्ता है. हर लोग अपने-अपने स्तर से नए वर्ष की तैयारी में लगे हुए हैं. बाबा मंदिर के पुजारी बताते हैं कि सत्ता पक्ष के लिए न्यू ईयर में उथल पुथल मची रहेगी. आम जनों के लिए शुभ होगा वहीं, आठ प्रकार का दोषों का शमन होगा.

कैसा होगा देवघर में न्यू ईयर, जानिए ईटीवी भारत पर
डिजाईन इमेज
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 8:32 PM IST

देवघरः बाबानगरी सांस्कृतिक राजधानी के साथ-साथ पर्यटक स्थल भी है. लाखों की संख्या में बाबा मंदिर और पर्यटक स्थलों पर श्रद्धालु और सैलानीओं का आना बदस्तूर जारी है. बड़ा दिन बीतने के साथ ही लोग नव वर्ष को लेकर काफी उत्साहित देखे जा रहे हैं. 2020 का नववर्ष कई शुभ संयोग तो कई अशुभ संयोग लेकर आ रहा है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें-हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में पॉकेटमारों की चांदी, पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं के उड़ाए पर्स और मोबाइल

जानकारों की मानें तो नववर्ष 2020 पोष मास के शुक्लपक्ष की षष्ठी तिथि बुधवार को पड़ रहा है, जो अमृत योग में प्रवेश करेगा. साथ ही रवि योग भी प्रवेश करेगा, जो पूर्वा षाढ़ा नक्षत्र में होगा, जिसे रवि योग कहते हैं. आमजनों का आठ प्रकार के दोषों का शमन करेगा, लेकिन वेतिपात योग भी है जो अशुभ माना गया है जिसका प्रभाव शाशन सत्ता के लोगो के लिए हानिकारक है. पूरे वर्ष उथल पुथल का रहेगा और आमजनों के लिए दो शुभ संयोग लेकर आ रहा है. एक अमृत योग दूसरा है रवि योग जो आठ प्रकार के दोषों का शमन करेगा. नववर्ष के पहले तारीख को शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है और इस दिन से पूरे वर्ष भगवान शिव का पूजा अर्चना करने से कल्याणकारी साबित होगा. इस दिन शिव वास भी पाया जाएगा जिससे विशेष फल की प्राप्ति होगी.

देवघरः बाबानगरी सांस्कृतिक राजधानी के साथ-साथ पर्यटक स्थल भी है. लाखों की संख्या में बाबा मंदिर और पर्यटक स्थलों पर श्रद्धालु और सैलानीओं का आना बदस्तूर जारी है. बड़ा दिन बीतने के साथ ही लोग नव वर्ष को लेकर काफी उत्साहित देखे जा रहे हैं. 2020 का नववर्ष कई शुभ संयोग तो कई अशुभ संयोग लेकर आ रहा है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें-हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में पॉकेटमारों की चांदी, पूर्व मंत्री समेत कई नेताओं के उड़ाए पर्स और मोबाइल

जानकारों की मानें तो नववर्ष 2020 पोष मास के शुक्लपक्ष की षष्ठी तिथि बुधवार को पड़ रहा है, जो अमृत योग में प्रवेश करेगा. साथ ही रवि योग भी प्रवेश करेगा, जो पूर्वा षाढ़ा नक्षत्र में होगा, जिसे रवि योग कहते हैं. आमजनों का आठ प्रकार के दोषों का शमन करेगा, लेकिन वेतिपात योग भी है जो अशुभ माना गया है जिसका प्रभाव शाशन सत्ता के लोगो के लिए हानिकारक है. पूरे वर्ष उथल पुथल का रहेगा और आमजनों के लिए दो शुभ संयोग लेकर आ रहा है. एक अमृत योग दूसरा है रवि योग जो आठ प्रकार के दोषों का शमन करेगा. नववर्ष के पहले तारीख को शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है और इस दिन से पूरे वर्ष भगवान शिव का पूजा अर्चना करने से कल्याणकारी साबित होगा. इस दिन शिव वास भी पाया जाएगा जिससे विशेष फल की प्राप्ति होगी.

Intro:देवघर सत्ता पक्ष के लिए उथल पुथल रहेगी न्यू ईयर,आम जनो के लिए होगा शुभ तो आठ प्रकार का दोषों का होगा शमन।


Body:एंकर देवघर सांस्कृतिक राजधानी के साथ साथ पर्यटक स्थल भी है। जहाँ लाखो की संख्या में बाबा मंदिर और पर्यटक स्थलों पर श्रद्धालु और सैलानीओ का आना बदस्तूर जारी है। बड़ा दिन बीतने के साथ ही लोग नव वर्ष को लेकर काफी उत्साहित देखा जा रहा है। और 2020 का नववर्ष कई शुभ संयोग तो कई अशुभ संयोग लेकर आ रहा है। जानकारों की माने तो नववर्ष 2020 पोष मास के शुक्लपक्ष की षष्ठी तिथि बुधवार को पड़ रहा है। जो अमृत योग में प्रवेश करेगा। साथ ही रवि योग भी प्रवेश करेगा। जो पूर्वा षाढ़ा नक्षत्र में होगा। जिसे रवि योग कहते है। जो आम जानो का आठ प्रकार के दोषों का शमन करेगा। लेकिन वेतिपात योग भी है जो अशुभ माना गया है। जिसका प्रभाव शाशन सत्ता के लोगो के लिए हानिकारक है। जो पूरा बर्ष उथल पुथल का रहेगा। और आमजनों के लिए दो शुभ संयोग लेकर आ रहा है एक अमृत योग दूसरा है रवि योग जो आठ प्रकार के दोषों का शमन करेगा। नववर्ष के पहले तारीख को शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि है और इस दिन से पूरे वर्ष भगवान शिव का पूजा अर्चना करने से कल्याणकारी साबित होगा। क्योंकि इस दिन शिव वाश भी पाया जाएगा जिससे विशेष फल की प्राप्ति होगी।


Conclusion:बहरहाल,एक और नववर्ष को लेकर जश्न का माहौल तो दूसरी तरफ शुभ और अशुभ संयोग कैसा रहेगा नववर्ष का पूरा साल देखे ईटीवी भारत पर।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.