देवघर: जिले में रामनवमी को लेकर लोग तैयारी में जुट गए हैं. ऐसे में लोगों ने रामनवमी के लिए बजरंगबली की पूजा की सामग्री खरीद ली है और घर में रहकर ही बजरंगबली की पूजा की जाएगी. हालांकि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार अखाड़ा नहीं निकाला जाएगा और सभी लोग लॉकडाउन की स्थिति में पूजा घर में रहकर ही करेंगे.
रामनवमी को लेकर देवघर के मुस्लिम समाज के लोग एक अलग मिसाल पेश कर रहे हैं. जिले में पुरखों के जमाने से ही बजरंगबली का पताका बनाने की परंपरा चली आ रही है और आज भी उनके वंसज पताका बना रहे हैं. वहीं, पताका बना रहे मुस्लिम समुदाय के कारीगर की मानें तो पूरी शुद्धता का ख्याल रखा जाता है. इस महामारी में भी इस व्यवसाय में कोई फर्क नही पड़ा है. वहीं, खरीददार भी यही से पताका की खरीददारी करते हैं और कहते हैं कि भले ही लॉकडाउन की स्थिति है फिर भी हम लोग घरों में ही रहकर पूजा अर्चना करेंगे.