ETV Bharat / state

देवघरः होली की रात दोस्त के साथ घर से निकला, सुबह मिली खबर से मचा कोहराम - झारखंड न्यूज

होली का रंग उतरा नहीं है और होली के साइड इफेक्ट दिखने शुरू हो गए है. होली का फायदा उठा कर हत्या को अंजाम देने का मामला सामने आया है.

होली का फायदा उठा कर हत्या
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 5:03 PM IST

देवघरः होली का रंग उतरा नहीं है और होली के साइड इफेक्ट दिखने शुरू हो गए है. शहर के लोग जहां एक ओर होली के रंग में मदहोश थे वहीं, दूसरी ओर होली का फायदा उठा कर हत्या को अंजाम देने का मामला सामने आया है. घटना के बाद मृतक का परिवार मातम में डूबा हुआ है.

होली का फायदा उठा कर हत्या


मोहनपुर ब्लॉक के डुमरिया गांव के रहने वाले पवन यादव की हत्या उसी गांव के कारू यादव ने कर दी है. पूरे दिन होली खेलकर शाम को पवन यादव अपने घर में परिवार के बीच हंसी-खुशी समय बिता रहा था. उसी समय गांव के ही रहने वालेकारू यादव ने पवन को बुलाकर अपने ऑटो में बिठाकर कहीं ले गया. अगले दिन सुबह पवन के घर वालों को पवन की मौत की खबर मिली. जिसे सुनकर परिवार में कोहराम मच गया.

ये भी पढे़ं-होली के रंग में भंग, दो अलग-अलग सड़क हादसे में 2 की मौत, 3 घायल

मृतक के परिजनों ने बताया कि कारू यादव रात में ही पवन की लाश को लेकर अस्पताल पहुंचा था जहां, अस्पताल के कर्मियों ने जब पूछताछ करनी शुरू की तो वो अपनी नई ऑटो वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया.
बता दें कि मृतक पवन के शरीर में मार पीट करने और चाकुओं के जख्म के कई निशान पाए गए हैं. पुलिस कारू यादव समेत दूसरे संदिग्धों के खिलाफ केस दर्ज कर हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.


देवघरः होली का रंग उतरा नहीं है और होली के साइड इफेक्ट दिखने शुरू हो गए है. शहर के लोग जहां एक ओर होली के रंग में मदहोश थे वहीं, दूसरी ओर होली का फायदा उठा कर हत्या को अंजाम देने का मामला सामने आया है. घटना के बाद मृतक का परिवार मातम में डूबा हुआ है.

होली का फायदा उठा कर हत्या


मोहनपुर ब्लॉक के डुमरिया गांव के रहने वाले पवन यादव की हत्या उसी गांव के कारू यादव ने कर दी है. पूरे दिन होली खेलकर शाम को पवन यादव अपने घर में परिवार के बीच हंसी-खुशी समय बिता रहा था. उसी समय गांव के ही रहने वालेकारू यादव ने पवन को बुलाकर अपने ऑटो में बिठाकर कहीं ले गया. अगले दिन सुबह पवन के घर वालों को पवन की मौत की खबर मिली. जिसे सुनकर परिवार में कोहराम मच गया.

ये भी पढे़ं-होली के रंग में भंग, दो अलग-अलग सड़क हादसे में 2 की मौत, 3 घायल

मृतक के परिजनों ने बताया कि कारू यादव रात में ही पवन की लाश को लेकर अस्पताल पहुंचा था जहां, अस्पताल के कर्मियों ने जब पूछताछ करनी शुरू की तो वो अपनी नई ऑटो वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया.
बता दें कि मृतक पवन के शरीर में मार पीट करने और चाकुओं के जख्म के कई निशान पाए गए हैं. पुलिस कारू यादव समेत दूसरे संदिग्धों के खिलाफ केस दर्ज कर हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.


Intro:देवघर रात के वक़्त घर से बुलाकर ले गए दोस्त, सुबह होते ही मच गया कोहराम। 


Body:देवघर। गुरुवार के रोज़ यूं तो  शहर के तमाम इलाके होली के रंग में रंगा नज़र आया लेकिन, अब उसका साइड इफेक्ट भी सामने आने लगे हैं। ताज़ा वाकया सामने आया है मोहनपुर ब्लॉक के डुमरिया गांव से जहां, पूरे दिन होली खेलकर शाम के वक़्त पवन यादव अपने घर मे परिवार के बीच हंसी-खुशी वक़्त बिता रहा था लेकिन, उसी वक़्त डुमरिया गांव का ही रहने वाला  कारू यादव नामक पवन के घर पहुंचा और अपने नए ऑटो में बिठाकर कहीं ले गया। इस घरवालों ने भी कोई ऐतराज़ नहीं किया लेकिन, अहले सुबह सूरज की पहली के साथ ही पवन के घर वालों को जो ख़बर मिली, उसे सुनकर, तमाम लोगों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई। जी हां, वी खबर, पवन के मौत की थी। मृतक की मानें तो, सुबह कारू यादव रात में ही पवन की लाश को लेकर अस्पताल पहुंचा था जहां, अस्पताल के कर्मियों ने जब उससे पूछताछ की तब, वह अपनी नई ऑटो को छोड़कर मौके से फ़रार हो गया। उधर, मृतक पवन के शरीर और मारपिटाई और चाकुओं के जख्म के कई निशान पाए गए हैं। फिलहाल, मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कारू यादव समेत अन्य संदिग्धों के ख़िलाफ़ केस दर्ज कर कत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है।


Conclusion:बहरहाल, रंगों के पर्व होली के बीतते ही आई पवन के मौत की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।


बाइट- प्रदीप यादव, मृतक का भाई।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.