ETV Bharat / state

Shravani Mela 2023: सावन के पहले दिन बैद्यनाथ धाम में एक लाख से अधिक कावंरियों ने किया जलार्पण, बोल बम के जयघोष से माहौल हुआ भक्तिमय - झारखंड न्यूज

शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में सावन के पहले दिन एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. अहले सुबह से ही कांवरियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं से कतारबद्ध तरीके से बाब बैद्यनाथ पर जल चढ़ाया.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-July-2023/_04072023193525_0407f_1688479525_769.jpg
More Than One Lakh Kavanris Reached Deoghar
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 9:38 PM IST

देवघरः राजकीय श्रावणी मेला के पहले दिन मंगलवार को लगभग एक लाख, 13 हजार, 158 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया. पहले दिन सरकारी पूजा के बाद प्रातः 03:45 बजे मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध तरीके से जलार्पण किया. भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तड़के ही कांवरियों की कतार क्यू कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गई थी. हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा रूट लाइन गुंजायमान हो रहा था.

ये भी पढ़ें-बोलबम के जयकारे से गुंजायमान हुआ देवघर, सावन के पहले ही दिन उमड़ा कांवरियों का सैलाब

जगह-जगह प्रशासन की ओर से किए गए हैं पुख्ता इंतजामः वहीं प्रशासन की ओर से रूट लाइन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावे जलार्पण हेतु कतारबद्ध कांवरियों को क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुटओवर ब्रिज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है. इस दौरान विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह पर सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं निकास द्वार से प्रवेश और वीआईपी पूजा पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.

उपायुक्त और एसपी खुद कर रहे हैं मेला क्षेत्र की निगरानीः बताते चलें कि सोमवार की रात से ही कावंरियों का जत्था शहर में प्रवेश करने लगा था. पूरी विधि-व्यवस्था की निगरानी खुद देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट करते दिखे और ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों और जवानों को आवश्यक निर्देश भी देते दिखे.

आने वाले दिनों में और अधिक भीड़ बढ़ने का अनुमानः प्रशासन का अनुमान है कि आनेवाले दिनों में देवघर में और भी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी. वहीं जानकारी मिली है कि सुल्तानगंज से दो लाख से अधिक कांवरियों ने उत्तर वाहनी गंगा से जल उठाया है, जो गुरुवार तक देवघर पहुंचेंगे. वहीं पहले दिन ही पूरा देवघर कांवरियों से पटा दिखा. हर तरफ केसरिया रंग ही दिखाई दे रहा था.

शिवलोक प्रदर्शनी का उपायुक्त ने किया उद्घाटनः विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और बेहतर अनुभूति के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शिवलोक परिसर में दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस दौरान लेजर शो के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़ी कहानी दिखाई गई.


शिवलोक में बाबा धाम के इतिहास से रूबरू होंगे श्रद्धालुः इस अवसर पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर पर्यटन विभाग के सहयोग से प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि शिवलोक परिसर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. इसके तहत शिवलोक परिसर में प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. जहां श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम के इतिहास से संबंधित प्रदर्शनी के साथ संध्या बेला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को एक अच्छी और सुखद अनुभूति प्राप्त हो सके. मौके पर जेटीडीसी के जीएम आलोक प्रसाद, रवि कुमार, रोहित विद्यार्थी, पर्यटन विभाग के अधिकारी, जनसंपर्क कर्मी निर्भय, शंकर ओझा आदि उपस्थित थे.

देवघरः राजकीय श्रावणी मेला के पहले दिन मंगलवार को लगभग एक लाख, 13 हजार, 158 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया. पहले दिन सरकारी पूजा के बाद प्रातः 03:45 बजे मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध तरीके से जलार्पण किया. भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तड़के ही कांवरियों की कतार क्यू कॉम्प्लेक्स तक पहुंच गई थी. हर-हर महादेव के जयकारे से पूरा रूट लाइन गुंजायमान हो रहा था.

ये भी पढ़ें-बोलबम के जयकारे से गुंजायमान हुआ देवघर, सावन के पहले ही दिन उमड़ा कांवरियों का सैलाब

जगह-जगह प्रशासन की ओर से किए गए हैं पुख्ता इंतजामः वहीं प्रशासन की ओर से रूट लाइन के हर प्वाइंट पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावे जलार्पण हेतु कतारबद्ध कांवरियों को क्यू कॉम्प्लेक्स से मानसिंघी फुटओवर ब्रिज होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह में लगे अर्घा के माध्यम से जलार्पण कराया जा रहा है. इस दौरान विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जगह-जगह पर सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं निकास द्वार से प्रवेश और वीआईपी पूजा पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है.

उपायुक्त और एसपी खुद कर रहे हैं मेला क्षेत्र की निगरानीः बताते चलें कि सोमवार की रात से ही कावंरियों का जत्था शहर में प्रवेश करने लगा था. पूरी विधि-व्यवस्था की निगरानी खुद देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसपी सुभाष चंद्र जाट करते दिखे और ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों और जवानों को आवश्यक निर्देश भी देते दिखे.

आने वाले दिनों में और अधिक भीड़ बढ़ने का अनुमानः प्रशासन का अनुमान है कि आनेवाले दिनों में देवघर में और भी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी. वहीं जानकारी मिली है कि सुल्तानगंज से दो लाख से अधिक कांवरियों ने उत्तर वाहनी गंगा से जल उठाया है, जो गुरुवार तक देवघर पहुंचेंगे. वहीं पहले दिन ही पूरा देवघर कांवरियों से पटा दिखा. हर तरफ केसरिया रंग ही दिखाई दे रहा था.

शिवलोक प्रदर्शनी का उपायुक्त ने किया उद्घाटनः विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा और बेहतर अनुभूति के लिए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शिवलोक परिसर में दीप प्रज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस दौरान लेजर शो के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ मंदिर से जुड़ी कहानी दिखाई गई.


शिवलोक में बाबा धाम के इतिहास से रूबरू होंगे श्रद्धालुः इस अवसर पर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर पर्यटन विभाग के सहयोग से प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि शिवलोक परिसर में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो. इसके तहत शिवलोक परिसर में प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. जहां श्रद्धालुओं के लिए बाबाधाम के इतिहास से संबंधित प्रदर्शनी के साथ संध्या बेला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को एक अच्छी और सुखद अनुभूति प्राप्त हो सके. मौके पर जेटीडीसी के जीएम आलोक प्रसाद, रवि कुमार, रोहित विद्यार्थी, पर्यटन विभाग के अधिकारी, जनसंपर्क कर्मी निर्भय, शंकर ओझा आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.