देवघर: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मंगलवार को जिले के कुशमिल में निर्माणाधीन पेयजल जलापूर्ति योजना स्थल का औचक निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जताते हुए पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जहां कार्य सही चल रहे हैं, वहां की तारीफ करने में पीछे नहीं हटता, लेकिन यहां का कार्य संतोषजनक नहीं है. इसलिए इस कार्य में संलिप्त जितनी भी एजेंसी और अधिकारी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने जलापूर्ति योजना के लिए विभाग समेत निर्माण एजेंसी को 6 महीने की मोहलत देते हुए चेतावनी दी है कि अगले 6 महीने के अंदर लाभुकों के घरों में पानी नहीं पहुंचा, तो कार्रवाई तय है.
इसे भी पढ़ें:- देवघरः प्लास्टिक पार्क निर्माण को लेकर ग्रामीणों की विरोध रैली, निशिकांत दुबे के खिलाफ लगाए नारे
कुशमिल गांव में जब मंत्री मिथिलेश ठाकुर कार्य स्थल पर पहुंचे तो वहां किसी भी तरह का कार्य नहीं हो रहा था, जबकि एजेंसी के कर्मी ने लंच आवर की बात कहकर पलड़ा झाड़ने की कोशिश की.