देवघरः त्रिकूट रोपवे हादसे में जान गंवाने वाले 3 लोगों के परिजनों को पर्यटन मंत्री हफीजूल हसन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने 5-5 लाख रुपये चेक दिया. इसके अलावा उन्होंने हादसे के दौरान रेस्क्यू में लगे 20 स्थानीय लोगों को भी सम्मानित किया.
ये भी पढ़ेंः रोपवे हादसा के असली हीरो पन्नालाल को सरकार ने किया सम्मानित, बचाई थी कई जिंदगियां
बता दें कि देवघर त्रिकूट रोपवे हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 60 लोगों को सुरक्षित निकाला गया था. इनलोगों के रेस्क्यू में स्थानीय लोगों ने भी बड़ा योगदान दिया था. जिसके बाद प्रशासन ने इन्हें सम्मानित किया है. इससे पहले भी सरकार ने देवघर त्रिकुट पर्वत पर रोपवे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालकर असली हीरो बने पन्नालाल को सम्मानित किया था. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम ने पन्नालाल से बातचीत और हादसे के बारे में पूरी जानकारी ली थी. सीएम की मौजूदगी में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने उन्हें एक लाख का चेक सौंपा था और मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित भी किया गया.
त्रिकुट रोपवे हादसे में करीब एक दर्जन ट्रालियां हवा में अटक गई थीं, जिसमें 60 से अधिक लोग सवार थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों के अलावे सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने तीन दिनों तक रेस्क्यू अभियान चलाकर लोगों को निकाला था.