ETV Bharat / state

सावन की सातवीं सोमवारी: शिवालयों में रात से ही भक्तों की लंबी कतार, बाबा पर जलार्पण के लिए उमड़ी भारी भीड़

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 5:01 AM IST

Updated : Aug 21, 2023, 6:25 AM IST

सावन की सोमवारी और बाबा मंदिर में भक्तों का हूजूम, कुछ ऐसा ही दृश्य सुबह से बाबा मंदिर में सावन की सातवीं सोमवारी पर भी देखने को मिल रहा है. शिव भक्त देर रात से ही कतार में लगे हुए हैं. सुबह जैसे ही मंदिर का द्वार खुला. पूरा मंदिर बोल बम के नारे से गूंज उठा. हर ओर बोल बम और हर हर महादेव के नारे लग रहे हैं. इस सोमवारी को नाग पंचमी भी है.

Etv Bharat
डिजाइन इमेज

देवघर: सावन की सातवीं सोमवारी के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है. भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए भक्त आतुर दिखे. रात से भक्त लंबी लाइनों में लग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. सुबह चार बजे के बाद जैसे ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार खुले, मानो भक्तों में गजब की ऊर्जा का संचार हो गया.

यह भी पढ़ें: पुरुषोत्तम मास की अंतिम सोमवारी पर बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, रात से ही लाइन में लगे भक्त

अपनी बारी के इंतजार में सुस्त पड़े भक्तों में स्फूर्ति आ गई. सभी बोल बम का जयकारा लगाने लगे. पूरा बाबा धाम परिसर बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा. भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ भोले बाबा पर अरघा माध्यम से जलार्पण कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. सभी की बस यही प्रार्थना है कि भगवान भोलेनाथ उनकी सभी मनोकामना पूरी करें.

नाग पंचमी पर हुआ दही स्नान: इस बार सोमवारी के साथ ही नाग पंचमी भी है. इसे लेकर भी बाबा धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्त रात से ही कतार में लगे हुए हैं. सुबह बाबा मंदिर का द्वार खुला. सबसे पहले पुरोहित और सरदार पंडा ने बाबा की सरदारी पूजा की. इसके बाद नाग पंचमी के कारण बाबा का दही पूजन भी किया गया. बाबा भोलेनाथ को दही से स्नान कराया गया. जिसके बाद सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर भक्तों के लिए बाबा मंदिर के द्वार खोल दिए गए.

दो महीने का सावन: बता दें कि मलमास खत्म होने के बाद फिर से शुरू हुए सावन की यह पहली सोमवारी है. इस बार सावन 59 दिन का है. 15 दिनों के सावन के बाद एक महीने का मलमास और फिर 15 दिनों का सावन. इस तरह से इस बार सावन में कुल आठ सोमवारी पड़े हैं. मलमास में बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़ थोड़ी कम दिखी. लेकिन फिर से शुरू हुए सावन की इस सोमवारी पर भक्तों का हूजूम मंदिर में उमड़ पड़ा. भक्तों की इतनी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी व्यापक इंतजाम किए हैं.

देवघर: सावन की सातवीं सोमवारी के अवसर पर देवघर के बाबा मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ उमड़ पड़ी है. भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए भक्त आतुर दिखे. रात से भक्त लंबी लाइनों में लग अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. सुबह चार बजे के बाद जैसे ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार खुले, मानो भक्तों में गजब की ऊर्जा का संचार हो गया.

यह भी पढ़ें: पुरुषोत्तम मास की अंतिम सोमवारी पर बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, रात से ही लाइन में लगे भक्त

अपनी बारी के इंतजार में सुस्त पड़े भक्तों में स्फूर्ति आ गई. सभी बोल बम का जयकारा लगाने लगे. पूरा बाबा धाम परिसर बोल बम के नारों से गुंजायमान हो उठा. भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ भोले बाबा पर अरघा माध्यम से जलार्पण कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. सभी की बस यही प्रार्थना है कि भगवान भोलेनाथ उनकी सभी मनोकामना पूरी करें.

नाग पंचमी पर हुआ दही स्नान: इस बार सोमवारी के साथ ही नाग पंचमी भी है. इसे लेकर भी बाबा धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्त रात से ही कतार में लगे हुए हैं. सुबह बाबा मंदिर का द्वार खुला. सबसे पहले पुरोहित और सरदार पंडा ने बाबा की सरदारी पूजा की. इसके बाद नाग पंचमी के कारण बाबा का दही पूजन भी किया गया. बाबा भोलेनाथ को दही से स्नान कराया गया. जिसके बाद सुबह 4 बजकर 7 मिनट पर भक्तों के लिए बाबा मंदिर के द्वार खोल दिए गए.

दो महीने का सावन: बता दें कि मलमास खत्म होने के बाद फिर से शुरू हुए सावन की यह पहली सोमवारी है. इस बार सावन 59 दिन का है. 15 दिनों के सावन के बाद एक महीने का मलमास और फिर 15 दिनों का सावन. इस तरह से इस बार सावन में कुल आठ सोमवारी पड़े हैं. मलमास में बाबा मंदिर में भक्तों की भीड़ थोड़ी कम दिखी. लेकिन फिर से शुरू हुए सावन की इस सोमवारी पर भक्तों का हूजूम मंदिर में उमड़ पड़ा. भक्तों की इतनी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी व्यापक इंतजाम किए हैं.

Last Updated : Aug 21, 2023, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.